सहायक अभियंता ने बिना उच्च अधिकारियों बताये लागु की पानी बंदी ,उच्च अधिकारी बिफरे ,थमाया पत्र

 जैसलमेर में छह दिनों की पानी बंदी के मामले में आया नया  मोड़ 

सहायक अभियंता ने बिना उच्च अधिकारियों बताये लागु की पानी बंदी ,उच्च अधिकारी बिफरे ,थमाया पत्र  


चन्दन सिंह भाटी 



जैसलमेर  जैसलमेर शहर में सात दिन की पानी बंदी के मामले  नया मोड़ आया ,जलदाय विभाग और जिला कलेक्टर को बिना बताये सहायक अभियंता ने अपनी मनमानी करते हुए जैसलमेर शहर में  छह दिन की पानी बंदी की घोषणा कर दी ,इस घोषणा के आते ही जैसलमेर की जनता का आक्रोश फुट पड़ा ,इसके बावजूद दो दिनों तक जिला प्रशासन और जलदाय विभाग के आला अधिकारी खामोश रहे ,बुधवार को , समाचार प्रकाशन के बाद खलबली मच गयी ,अधिशाषी अभियंता निरंजन मीणा ने जैसलमेर में पानी बंदी के बारे में सहायक अभियंता द्वारा उनकी जानकारी में लाये बिना घोषणा करने संबंधित ब्यान दिया वही सहायक अभियंता को उनकी इस कारगुजारी के लिए पत्र  जारी किया 


अधिशाषी अभियंता निरंजन मीणा ने अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभी विभाग जिला खंड जैसलमेर को पत्र क्रमांक 4189 जारी कर बताया की नगर अप खंड जैसलमेर ने उन्हें बताया की समाचार पत्र के माध्यम से सुचना मिली की मोहनगढ़ से गज़रूप सागर फ़िल्टर प्लांट तक 600एम एम डी आई के 7 राइर्जिंग मेन पाइप लाइन के लीकेज ठीक करने के लिए 19 मार्च से 21 मार्च तक का शट डाउन लिया जा रहा है. आप द्वारा बिना इस विभाग के सहायक अभियंता  एवं अधिशाषी अभियंता को बताया पाइप लाइन के लीकेज ठीक करने के लिए छ दिन तक पानी बंदी प्रस्तावित किया है जबकि वर्तमान मे मोहनगढ़ हेड क्वार्टर्स पर वोल्टेज के उतार चढाव के करण शहर मे जलाआपूर्ति मे व्यवधान के करण शहर की जल आपूर्ति 72 से 96 घंटे के अंतराल मे की जा रही है. इस करण शहर वासियो द्वारा जल आपूर्ति सुचारु और नियमित करने के लिए अवगत कराया जा रहा है. आपके द्वारा तीन दिन के शट डाउन लेने से जैसलमेर शहर की जल वितरण व्यवस्था पूर्णतः छ दिनों तक बाधित हो जाएगी जिससे शहर वासियो मे रोष उत्पन्न होगा. अतः पाइप लाइन लीकेज का शट डाउन दो दिवस का लेकर पाइप लाइन दुरुस्त कराये . इसकी सुचना तीन दिवस पहले कार्यालय मे देवे ताकि जोनवर जल वितरण की व्यवस्था की जा सके.


इधर जलदाय विभाग के अधिकारीयों के अहम की  लड़ाई चौड़े धाड़े आने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया की एक सहायक  सरे अभियंता जिले के आला अधिकारीयों पर भारी पड़ गया जिसने शहर की जनता के अधिकारों का हनन करते हुए मनमर्जी से महज जल माफियों को निजी फायदा देने की गरज  से छह दिन के पानी बंदी का तुगलकी फरमान जारी कर दिया जिससे जनता में आक्रोश फेल गया ,चूँकि सहायक अभियंता नगर परिषद में रहे ,लम्बे आरसे से जैसलमेर में हैं ,जल माफियों से घनिष्ठता रही हे इनकी ,जल माफियो को सीधा फायदा देने के लिए विभाग और प्रशासन के उच्च अधिकारीयों को बिना सूचित किये पानी बंदी की  जनता को संकट में डाल दिया ,जिला प्रशासन को ऐसे लापरवाह अभियंता के खिलाफ कार्यवाही अम्ल में लानी चाहिए ताकि भविष्य में जनता के अधिकारों का हनन न कर सके 



फोटो water ban 

-------------------------------

टिप्पणियाँ