खाटू में चांदी के रथ पर बाबा श्याम करेंगे नगर भ्रमण:सोमवार को एकादशी पर भरेगा मुख्य मेला, देशभर के लाखों भक्त करेंगे दर्शन
खाटू में चांदी के रथ पर बाबा श्याम करेंगे नगर भ्रमण:सोमवार को एकादशी पर भरेगा मुख्य मेला, देशभर के लाखों भक्त करेंगे दर्शन
सीकर बाबा खाटू श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेला का आज दसवां दिन है। इस समय मेला पूरे परवान पर है। शनिवार दोपहर बाद से ही खाटू में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। आज और कल सबसे ज्यादा लाखों की तादाद में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।
जीप से रथ तैयार किया
सोमवार को खाटू में बाबा श्याम की रथ यात्रा निकाली जाएगी। बाबा श्याम इस बार एकादशी को चांदी से तैयार रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। वहीं रथ को धक्का नहीं लगाना पड़े इसके लिए जीप से रथ को तैयार किया गया है। इस बार श्याम रथ भक्तों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा। दरअसल, पिछले मेले के दौरान रथ के पहिए निकलने की समस्या आ रही थी और वह काफी पुराना भी हो गया था।
जगह-जगह लगे भंडारे
रथ यात्रा फाल्गुन एकादशी को श्याम मंदिर से सुबह रवाना होगी जो खाटू नगरी का भ्रमण करेगी। यात्रा प्राचीन शाम कुंड, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड से होकर मुख्य बाजार, कबूतर चौक पहुंचेगी जहां रथ यात्रा समाप्त होगी।आज कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली के विशेष फूलों से बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया। पीले सफेद व गुलाब के फूलों से श्याम प्रतिमा की भव्य सजावट की गई है। भक्त जयकारे लगाते हुए हाथों में निशान लेकर दरबार में आ रहे हैं। रींगस से खाटूश्यामजी पदयात्रा मार्ग पर बाबा श्याम के भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे लगे हुए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें