न्यायाधीश ने उप-कारागृह में दी साईबर अपराध की जानकारी
बालोतरा 05 मार्च। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार उप-करागृह, बालोतरा का सोमवार को श्रीमान् सिद्धार्थ दीप सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), बालोतरा ने किया औचक निरीक्षण। इस दौरान जेल में कुल 103 बंदी निरूद्ध पाए गए जो कारागृह की क्षमता 55 से अधिक है। अधिक संख्या को देखते हुए मूलभूत आवश्यकता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए।
जेल निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बंदियों से पृथक-पृथक संवाद किया गया तथा उनके प्रकरणों की नियमित पैरवी के लिए, निःशुल्क अधिवक्ता स्कीम, ठछैै 479ए च्ववत च्तपेवदमते ैबीमउम के बारे में जानकारी दी, प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण के दौरान कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल की उम्र से कम का नहीं पाया गया। सचिव ने माननीय नालसा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान जिसमें ऐसे बंदीगण जो वृद्ध (70 वर्ष) है अथवा लाईलाज बीमारियों से पीड़ित है के बारे में जानकारी प्राप्त की, एवं ऐसा कोई बंदी कारागृह में निरूद्ध नहीं पाया गया। कारागृह में निरूद्ध 01 बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के तहत अधिवक्ता सेवाएं उपलब्ध करवाई गई।
साथ ही कारागृह में बंद कैदियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर अपराध और डिजिटल सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं, जिससे बचाव के लिए सतर्क रहना आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान बंदियों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय, मजबूत पासवर्ड रखने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने और साइबर कानूनों की जानकारी दी गई।
सचिव, सिद्धार्थ दीप ने जेल अधिकारियों के साथ बैठक की और कैदियों की विभिन्न समस्याओं, जैसे कि स्वास्थ्य, भोजन, और रहने की व्यवस्था के बारे में चर्चा की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी कैदियों को कानूनी सहायता और परामर्श मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं मौसम परिवर्तन को देखते हुए मूलभूत आवश्यकता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ थानसिंह, डिप्टी डिफंेस काउंसिल नीरज चैधरी, असिस्टेंट कृष्णपाल सिंह व उपकारापाल मनोहर सिंह भाटी उपस्थित रहे।
--
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें