सरकारी स्कूल में बच्चों के सामने भिड़े दो टीचर, :होली की छुट्टी को लेकर हुआ विवाद था; एक-दूसरे का कॉलर पकड़ मारपीट की
सरकारी स्कूल में बच्चों के सामने भिड़े दो टीचर, :होली की छुट्टी को लेकर हुआ विवाद था; एक-दूसरे का कॉलर पकड़ मारपीट की
बाड़मेर होली पर छुट्टी की बात को लेकर सरकारी स्कूल के दो टीचर बच्चों के सामने भिड़ गए। एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और हाथापाई भी की। इसका अब वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों आपस में लड़ते हुए भी दिख रहे हैं।
मामला मंगलवार को बाड़मेर के सरकारी राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल हीरजी की ढाणी का है। मामला सामने आने के बाद पीईईओ देदाराम ने दोनों को बुलाया और लिखित में आगे से ऐसा नहीं करने की बात लिखवाई।
पीईईओ देदाराम ने बताया कि विवाद टीचर पंकज शर्मा और रामराज मीणा के बीच हुआ था। दोनों ग्रेड थर्ड टीचर है। पंकज शर्मा यहां पांच और रामराज 10 साल से इस स्कूल में पोस्टेड है। रामराज मीणा को संस्थापन प्रभारी का भी चार्ज दे रखा है।
होलिका का दहन और धुलंडी (13 और 14 मार्च) की छुट्टी के बाद दोनों ने सोमवार को छुट्टी ले रखी थी। मंगलवार को दोनों स्कूल पहुंचे। यहां रामराज ने पंकज से पूछा कि सोमवार को स्कूल क्यों नहीं आए। जहां पंकज शर्मा ने बताया कि-मैंने ऑनलाइन छुट्टी सब्मिट कर दी थी। इस पर रामलाल मीणा से भी पंकज ने पूछा कि आप क्यों नहीं आए थे। इस पर रामलाल मीणा ने जवाब दिया कि मैंने भी छुट्टी के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन सब्मिट कर दी थी।
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान पंकज शर्मा ने रामलाल मीणा से पूछ लिया कि- मुझे छुट्टी का पूछने वाले आप कौन होते हो। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे। बच्चों के सामने ही दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और मारपीट करने लगे।
स्टाफ ने छुड़वाया, पीईईओ को बोला- मुझे परेशान किया जा रहा है
दरअसल, इस स्कूल में पांच टीचर का स्टाफ है। इनमें तीन पुरुष और दो महिला टीचर है। इस विवाद के दौरान दोनों एक-दूसरे का कॉलर पकड़ जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इस पर स्कूल का दूसरा स्टाफ वहां आया और दोनों को छुड़वाया।
पीईईओ ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को दोनों को बुलाकर लिखित में माफीनामा लिखवाया गया है। पंकज शर्मा ने बताया कि रामराज मीणा उसे परेशान कर रहे थे। वहीं रामराज ने आगे से परेशान नहीं करने का वादा किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें