जूली-डोटासरा ने नंबर बढ़ाने के लिए सर्कस रूपी कृत्य किया':मंत्री विश्नोई

 'जूली-डोटासरा ने नंबर बढ़ाने के लिए सर्कस रूपी कृत्य किया':मंत्री विश्नोई बोले- दोनों बंद कमरे में विचार करें; डिटॉल से कुल्ला करके शब्द निकाले




बाड़मेर  राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- उन्हें जो ग्लास आधा खाली है, उसी की तरफ देखना चाहिए। प्रतिपक्ष नेता और विपक्ष के प्रदेशाध्यक्ष ऊपर नंबर बढ़ाने के लिए पवित्र मंदिर विधानसभा में सर्कस रूपी कृत्य कर रहे है। उनको बंद कमरे में विचार करके इसको बंद करना चाहिए। बजट जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर हल्ला नहीं करके प्रदेश की जनता की चिंता करनी चाहिए।


विश्नोई रविवार को महादेव गुरुकुल प्रबंध समिति बाड़मेर की ओर से दोपहर करीब ढाई बजे जिला मुख्यालय के महावीर टाउन हॉल में घुमंतु हॉस्टल का वार्षिकोत्सव प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने विधानसभा में अमर्यादित भाषा के सवाल पर विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष के साथी डिटॉल जैसी चीज से मुंह में कुल्ला करें, फिर विचार करें, फिर उनको शब्द निकालना चाहिए।


उन्होंने कहा- विपक्ष के साथियों का चरित्र है, वो सामने देख सकते है। पूर्ववर्ती सरकार को युवाओं और गरीबों की चिंता करनी चाहिए थी। उन बिंदुओं पर चिंता नहीं करके वे आज ऐसी बातें कर रहे है, जो उन्हें शोभा नहीं देती है। डोटासरा जी अतिसम्मानीय है। एक डेकोरम होता है, उस पद का और पद की मर्यादा होती है। वाणी पर संयम होता है। उन्होंने अध्यक्ष की कुर्सी और परंपराओं को तोड़ने का काम किया है, जो निंदनीय है।


कार्यक्रम में केके विश्नोई के अलावा आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, विधायक आदूराम मेघवाल, डॉ. प्रियंका चौधरी समेत अनेक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

 कांग्रेस ने केवल वोटों की फसल काटने का काम किया

घुमंतुओं को आजादी के 75 साल तक हकों से वंचित रखने के सवाल पर मंत्री ने कहा- इसकी तो चर्चा न करें तो बढ़िया है। पूर्ववर्ती सरकारों की जिम्मेदारी बनती थी। जिन विषयों की अभी तक चिंता नहीं की गई है। उन सभी विषयों को जमीन पर कैसे उतारे। अब हमारी सरकार केवल चिंता नहीं, बातें नहीं, जमीन पर कैसे उतारा जाए, इन पर कार्य तेजी से कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देश का समय बर्बाद किया है। उन्होंने केवल वोटों की फसल काटने का काम किया है।


मंत्रिमंडल विस्तार की चिंता कार्यकर्ता नहीं करता

मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मंत्री ने कहा- यह ऐसा विषय है, जिसकी चिंता भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता नहीं करता है। यह हमारे शीर्ष नेतृत्व के प्रदेश और राष्ट्र के नेतृत्व करने वालों का विषय होता है। जब तक कोई कार्यकर्ता के दायित्व, बदलाव या विस्तार वह सब उनका काम होता है। जिसको काम दिया गया है, वह उसी की चिंता करता है।


 

 

टिप्पणियाँ