जैसलमेर भूमाफियों की पौ बारह ,सरकारी जमीनों पर निजी कॉलोनी कटी ,नगर परिषद सुविधाएं दे रही

जैसलमेर भूमाफियों की पौ  बारह ,सरकारी जमीनों पर निजी कॉलोनी कटी ,नगर परिषद सुविधाएं दे रही 



जैसलमेर पर्यटन नगरी जैसलमेर में भूमाफियों की पौ बारह हो रखी हैं सरकारी जमीनों  पर धड़ल्ले से कब्जे हो रहे जिला प्रशासन और नगर परिषद मौन दर्शक बनकर करोड़ों रुपयों की जमीनों पर भूमाफियों को काबिज़ होने दे रहे हैं ,पर्यटन क्षेत्र के साथ साथ जिले में सौर ऊर्जा ,विंड पावर के प्रोजेक्टों की भरमार होने से जमीनों की मांग बढ़ गयी हैं ,ऐसे में भूमाफिया राजनितिक आकाओं की सरपरस्ती में सरकारी जमीनों पर धड़ल्ले से काबिज हो रहे हैं ,जैसलमेर शहर में बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमणो और अवैध निर्माणों की बाढ़  सी आ रखी हैं ,मगर जिला प्रशासन और नगर परिषद आँखे, मूंदें तमाशा भर देख रही हैं ,जैसलमेर के सबसे पोर्च एरिया हवाई अड्डा क्षेत्र म्याजलार रोड पर नगर परिषद के एक ठेकेदार ने  परिषद की सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर निजी कॉलोनी तक काट ली ,इस कॉलोनी को संवारने और सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य नगर परिषद के खर्चे से हो रहा हैं ,यहाँ तक की इस कॉलोनी में गरीबो  के पुराने कब्ज़े बताकर करीब सत्रह पट्टे नगर परिषद द्वाराजारी करवा दिए ,शेष प्लॉटों के पट्टेजारी करवाने के लिए आवेदन करवा रखे हैं ,यह जमीन हवाई अड्डे  आसपास मार्ग पर होने से इसकी कीमत करोडो रूपये की  आंकी गयी हैं,बावजूद इसके नगर परिषद कोई कार्यवाही अमल नहीं ला रही ,इसी तरह बब्बर मगरा ,भील बस्ती ,गफ्फूर भट्टा,पुलिस लाइन कच्ची बस्ती,अमर सागर रोड ,गड़ीसर केचमेंट एरिया ,गजरूप सागर रोड ,ट्रांसपोर्ट नगर ,गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसी दर्जनों जगहों पर भूमाफियासक्रीय होकर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करवा रहे हैं ,नगर परिषद की जानकारी में होने के बावजूद इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही ,भ्रष्ट तंत्र का मजबूत हिस्सा बनकर भूमाफियां उभर रहे हैं ,राजनितिक आकाओं की सरपरस्ती में करोड़ों की जमीनों के वारे न्यारे कर रहे ,हैं 

किले के आसपास अवैध निर्माणों की भरमार 

जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग द्वारा किले के सौ मीटर दायरे में निर्माण कार्य प्रतिबंधित होने बावजूद अतिक्रमी भारी भरकम सुविधा षुल्क के दम पर अवैध निर्माण करवा रहे हैं ,जबकि उच्च न्यायलय द्वारा भी किले के सौ मीटर के दायरे में निर्माण पर प्रतिबंध लगा  रखा हैं ताकि किले का सौंदर्य प्रभावित न हो और किले का खतरे में न पड़े , इसके अतिक्रमियों के होंसले  बुलंद हैं ,नगर परिषद के अधिकारियो के सामने भूमाफियां काबिज़ हे फिर भी परिषद् आँखें भींच के बैठी हैं 


-----------------------------------------

टिप्पणियाँ