बाड़मेर एसीबी ने AAO से जब्त किए 2.29 लाख रुपए:होली से पहले दूदवा उप तहसील ऑफिस में अचानक पहुंची टीम, पूछताछ जारी
बाड़मेर एसीबी ने AAO से जब्त किए 2.29 लाख रुपए:होली से पहले दूदवा उप तहसील ऑफिस में अचानक पहुंची टीम, पूछताछ जारी
बाड़मेर एसीबी ने होली से कुछ घंटे पहले बालोतरा जिले की दूदवा उप तहसील में सहायक प्रशासन अधिकारी (AAO) की आकस्मिक चैकिंग की गई। इस दौरान अधिकारी के पास से 2.29 लाख रुपए बरामद किए है। फिलहाल एसीबी टीम अधिकारी से रुपए को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई दूदवा उप तहसील ऑफिस में की गई है।
बाड़मेर एसीबी के एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया- दूदवा उप तहसील के एएओ के पास बड़ा कैश होने की सूचना मिली थी। इस पर एसीबी की ओर से दूदवा उप तहसील के सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रूम की तलाशी ली गई। उनके पास से 2.29 लाख रुपए मिले है। इसको लेकर पूछताछ की गई तो उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद टीम ने जब्त कर लिए है। फिलहाल अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार होली पर्व पर प्रशासनिक अधिकारी के साथ रजिस्ट्री करवाने का काम भी करते थे। रजिस्ट्री करवाने के एवज में रुपए इकट्ठे करने की बात सामने आ रही है। हालांकि एसीबी ने फिलहाल इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें