पुलिस अधिकारी बन बुजुर्ग से ठगे 1.60 लाख, आरोपी गिरफ्तार:साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत बालोतरा पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधिकारी बन बुजुर्ग से ठगे 1.60 लाख, आरोपी गिरफ्तार:साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत बालोतरा पुलिस की कार्रवाई




 बालोतरा पुलिस ने साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत सेक्सटॉर्शन मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लड़की का फोटो लगाकर फोन कॉल करके 1.60 लाख रुपए ठगने के साथ-साथ पुलिस अधिकारी बन फोन कर ब्लैकमेल भी कर रहा था। पुलिस ने घटना के एक माह बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।


पुलिस के अनुसार- 4 फरवरी को एक बुजुर्ग ने साइबर सेल में उपस्थित होकर बताया- मेरे वॉट्सऐप पर लड़की का फोटो लगी प्रोफाइल से कॉल आया। बात की, उसके बाद इमरजेंसी होना बताया। इस पर मैंने खाते में रुपए भेज दिए। उसके बाद ब्लैकमेल कर रुपए मांगने शुरू कर दिए। फिर नए नंबर से दिल्ली पुलिस के अधिकारी के नाम से कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर और रुपए मांगे। इस प्रकार मुझसे 1 लाख 60 हजार 300 रुपए ठग लिए। जब उसकी मांग और बढ़ती गई, तब मैं पुलिस के पास गया। मैं हृदय रोगी हूं और दवाइयों के सहारे जीवन यापन कर रहा हूं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिणधरी थाने में अज्ञात साइबर ढग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।


एसपी हरि शंकर ने बताया- साइबर सेल की तकनीकी दक्षता से मामले का पर्दाफाश कर अज्ञात आरोपियों को नामजद किया गया। इस पर संदिग्ध बाबूराम पुत्र जुंजाराम निवासी मेवानगर पुलिस थाना जसोल को पुलिस टीम को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी बाबूराम को कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। ठगे रुपए भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे है। कार्रवाई में सिणधरी थाने के एएसआई लजपतसिंह, साइबर सेल के हैड कॉन्स्टेबल गोमाराम, कॉन्स्टेबल मोहनलाल, छगनलाल, मिश्रे खान, मोडाराम शामिल रहे।


टिप्पणियाँ