बीकानेर के पूंगलगढ़ से रामदेवरा तक पहुंची डाक ध्वजा यात्रा:125 श्रद्धालुओं ने 250 किलोमीटर की यात्रा की, 17 घंटे में पहुंचे

 बीकानेर के पूंगलगढ़ से रामदेवरा तक पहुंची डाक ध्वजा यात्रा:125 श्रद्धालुओं ने 250 किलोमीटर की यात्रा की, 17 घंटे में पहुंचे



जैसलमेर बीकानेर के पूंगलगढ़ से रामदेवरा तक की डाक ध्वजा यात्रा सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 125 से अधिक श्रद्धालुओं ने बिना रुके 250 किलोमीटर की यात्रा मात्र 17 घंटे में पूरी की।


यह तीसरी बार पूंगलगढ़ से डाक ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से ध्वजा बदलते हुए अपनी यात्रा जारी रखी। रामदेवरा पहुंचने पर स्थानीय समाजसेवी गुमान सिंह तंवर ने सत्संग भवन धर्मशाला में सभी यात्रियों का माल-साफा पहनाकर स्वागत किया।


डाक ध्वजा यात्रा के सचिव भंवर सिंह ने बताया-रामदेवरा पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि पर पूजा-अर्चना की। साथ ही सभी दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी किया। यह यात्रा प्रतिवर्ष देश की खुशहाली की कामना के साथ आयोजित की जाती है।


टिप्पणियाँ