स्व. सीता देवी ( सेवानिवृत्ति अध्यापिका ) की नवमी पुण्यतिथि की स्मृति में मानसिक विमंदितो को भोजन करवा कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया*
स्व. सीता देवी ( सेवानिवृत्ति अध्यापिका ) की नवमी पुण्यतिथि की स्मृति में मानसिक विमंदितो को भोजन करवा कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया*
28 फरवरी।। जैसलमेर हजूरी समाज की पहली महिला राज्य कर्मचारी स्व.सीता देवी की 9वीं पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में शुक्रवार को उनके परिजनों ने जरूरतमंद परिवारों को अमरसागर में स्थित सवेरा मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह में मानसिक दिव्यांगों को भोजन करवाया।
स्व. सीता देवी पत्नी श्री अमृतलाल सोलंकी ने परिवार की कठिन परिस्थितियों और पर्दा प्रथा का सामना करते हए शिक्षा अर्जित कर समाज की पहली शिक्षिका बन समाज मे बालिकाओं के लिए न केवल शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया बल्कि बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी।।उन्होंने हमेशा बालिका शिक्षा की पैरवी करते हुए बालिकाओं को शिक्षित होने के लिए आगे बढ़ाया।।उनके परिजनों ने 9वी पुण्य तिथि पर जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क भोजन और अंध मूक बघिर स्कूल के छात्रों को फलाहार वितरित किये। इस अवसर पर उनके पुत्र कालू सिंह, गणपत सिंह सोलंकी, और धऊवा सरपंच हुकुम सिंह सोलंकी सहित रमन सिंह,कमल सिंह,भवानी सिंह, अजयपाल सिंह, तरुण कुमार, हेमराज सिंह,भूपेंद्र जंगा, हर्षवर्धन सिंह, अभिषेक सिंह, , जतिन तंवर, मोहित भाटी, गिरधर सिंह, भूमेश गर्ग,निहाल सिंह, राहुल सौलंकी, विक्रम सिंह, मानवेंद्र सिंह परिवार के बच्चों शेर सिंह, शौर्य वर्धन, समुंद्र सिंह, गनिषा भाटी ने अपने हाथों से जरूरतमंद परिवारों को भोजन कराया।।
सौलंकी परिवार जियाई ने अपने परिवार की महिला शिक्षिका के यादें चिरस्थाई बनाकर भविष्य में भी जरूरतमंद परिवारों के लिए सदैव सहयोग के अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने के भाव रखे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें