पुलिस को देख स्कॉर्पियो छोड़ भागे बदमाश, 431KG डोडा-पोस्त जब्त

 पुलिस को देख स्कॉर्पियो छोड़ भागे बदमाश, 431KG डोडा-पोस्त जब्त:नाकाबंदी तोड़ पहाड़ी इलाके में दौड़ाई गाड़ी, टायर की हवा निकली तो फरार हुए




बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे स्कार्पियो सवार बदमाशों का टीम ने लगातार पीछा किया। पहाड़ों में चलाने से गाड़ी के टायरों की हवा निकल गई। इसके बाद बदमाश स्कार्पियो छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने स्कार्पियों में से 431 किलोग्राम डोडा-पोस्त और स्कॉर्पियो को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान तेज गति से स्कार्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। नजदीक आने पर पुलिस जाब्ता ने टॉर्च की रोशनी से देखने पर उक्त वाहन में दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिए। वाहन को रुकने का इशारा करने पर पुलिस नाकाबंदी देखकर बदमाश वाहन को तेज गति से सेला गांव की तरफ ले गया। इस पर वाहन में अवैध वस्तु भरी होने का संदेह होने के कारण पुलिस जाब्ते ने पीछा किया।

बदमाश गाड़ी को कुंडल की तरफ भगाकर ले जाने लगा। लगातार पुलिस टीम ने पीछा करने पर स्कॉर्पियो वाहन ड्राइवर पुलिस टीम को देखकर गाडी को कुंडल तक नहीं ले जाकर बीच में ही सेला गांव की तरफ कच्ची सड़क व बबूल की झाड़ियों में से होकर गांव जीनपुर गांव पहाड़ की तलहटी में ले गया। वहां वाहन के आगे के टायर की पूरी हवा निकल जाने से उसे पहाड़ की तलहटी में बिना रास्ता वाहन दौड़ाने से वाहन पत्थरों में फंस गया। वाहन में दो युवक उतरकर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन का गेट खोलकर देखा तो वाहन में प्लास्टिक के कट्‌टे भरे हुए थे।

एसपी हरिशंकर ने बताया- स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने लाया गया। वहां पर प्लास्टिक कट्‌टों को खाली करने पर उसमें 431 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुए। टीम ने नियमानुसार डोडा-पोस्त और स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया गया। इस संबंध में सिवाना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में एसआई दुर्गाराम, एएसआई महेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सूरजसिंह, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, गेनाराम, सुरेश कुमार, कपिल कुमार, रेवंतसिंह, खुशीराम, विक्रमसिंह, कालूराम, आसुराम शामिल रहे।

टिप्पणियाँ