रविवार, 2 अगस्त 2020

जैसलमेर, एडीएम पहुंचे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर,जांबाजों की चरण धूलि लगाई माथे पर, चमकाई सीमा प्रहरियों की चरण पादुकाएँ

 जैसलमेर,  एडीएम पहुंचे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर,

मुँह मीठा कर जवानों को दी राखी की बधाई, मिठाई भेंट की, की हौंसला अफजाई

जांबाजों की चरण धूलि लगाई माथे पर, चमकाई सीमा प्रहरियों की चरण पादुकाएँ




जैसलमेर, 2 अगस्त/अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने रविवार को भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर बबलियान चौकी पहुंचकर सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को रक्षाबंधन की बधाई दी और मुँह मीठा किया।

उन्होंने सीमा रक्षकों को राखी की बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ िमठाई भेंट करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने देश के इन रक्षावीरों के प्रति भाव विह्वल होते हुए कृतज्ञता भाव से चरण चूमे और चरण धूलि अपने माथे पर लगाने के साथ ही खुद के हाथों पॉलिश कर जांबाज सीमा प्रहरियों की चरण पादुकाओं की चमकाया।

सीमा पर आत्मीय मुलाकात के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने अपने आपको भारतीय सीमा रक्षकों के बीच पाकर अभिभूत अनुभव किया और कहा कि जिन कठिन हालातों में देश के हमारे सीमा प्रहरी दिन-रात रक्षा में तैनात हैं, उनका योगदान अमूल्य और स्तुत्य है। धरती माता के इन सपूतों की अहर्निश मेहनत और सुरक्षा की बदौलत ही हम सभी लोग महफूज हैं। उन्होंने कहा कि भारत माता के सच्चे सपूतों की जितनी भी सेवा की जाए, वह कम है। उनके प्रति आदर और श्रद्धा भाव का हमेशा दरिया उमड़ता है।

बीएसएफ के अधिकारियों एवं सीमा रक्षकों ने कहा कि इस पहल से सैनिकों में उत्साह का संचार हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें