शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक खबर का असर जैसलमेर जाँच में मातृ वंदना योजना में एक करोड़ का घोटाला उजागर ,अस्सी लाख का भुगतान रोका


बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक खबर का असर 

जैसलमेर जाँच में मातृ वंदना योजना में एक करोड़ का घोटाला उजागर ,अस्सी लाख का भुगतान रोका

जैसलमेर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अनियमितताएं सामने आई हैं। इसके तहत करीब 1 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ है। इसके साथ ही 80 लाख रुपए खातों में जमा होने से पहले ही रुकवा दिए गए। गौरतलब है कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चल रही इस योजना में जैसलमेर महिला एवं बाल विकास विभाग में अनियमितताएं सामने आई हैं।

  बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक  द्वारा मामले के उजागर करने  पर जिला  कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार लेखाधिकारी देरावरसिंह की अध्यक्षता में गठित आंतरिक जांच कमेटी ने प्राथमिक जांच में यह पाया कि पूरे जिले में इस योजना के कुल 18 हजार 853 लाभार्थी महिलाएंहै । इनमें से 7230 लाभार्थी महिलाएं ऐसी पाई गईं, जिनका कोई आवेदन रिकाॅर्ड संबंधित सीडीपीओ कार्यालय में उपलब्ध ही नहीं है। इस तरह प्राथमिक जांच में 1 करोड़ से रुपए अधिक की राजकोष हानि पहुंचाने की पुष्टि हुई है।

उपनिदेशक ने 80 लाख रुपए का भुगतान रुकवाया

इस अनियमितता की जानकारी उपनिदेशक कार्यालय को होते ही बिना आवेदन के ही भुगतान के लिए प्रोसेस किए गए फॉर्मों को उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने 26 सितंबर, 2019 को ही उच्चाधिकारियों को सूचित कर भुगतान रुकवा दिया। जिससे लगभग 80 लाख रुपए की हानि को बचाया गया।

रिकवरी की कार्रवाई शुरू, राजकोष में होगी जमा अनियमित भुगतान की सूची तैयार हो चुकी है। उपनिदेशक चौधरी ने अपील की है कि जिस किसी का भी इस सूची में नाम है, वह वहां पर उपलब्ध खाता संख्या के माध्यम से राशि राजकोष में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि यह निर्देश उन लोगों के लिए है, जिनकी हार्डकॉपी में भरे हुए आवेदन पत्र सीडीपीओ कार्यालयों में नहीं पाए गए हैं। जिनके आवेदन पत्र सीडीपीओ कार्यालयों में उपलब्ध है उन व्यक्तियों को कोई भी कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है। उनसे किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाएगी। चौधरी ने बताया कि चूंकि यह राशि स्वीकृति   के पश्चात सीधे केन्द्र सरकार से खातों में जमा होती है अत: गलत स्वीकृति  करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है। लेकिन आमजन से अपील की है कि यदि गलती से भी उनके खातों में राशि आ गई है तो लौटाकर ईमानदारी का परिचय दें।

कमेटी ने जांच के बाद थाने में कराया मामला दर्ज

इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है। जांच कमेटी की भी विस्तृत जांच जारी है। संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस भी जांच कर रही है। जल्द ही मामले में अन्य कई खुलासे होंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें