सोमवार, 1 जुलाई 2019

बाडमेर, समस्त विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करवाएंःगुप्ता

बाडमेर, समस्त विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करवाएंःगुप्ता

-एक ग्राम पंचायत मंे विद्युतीकरण पूर्ण होने के बाद दूसरी ग्राम पंचायत मंे कार्य प्रारंभ करवाएं।

बाडमेर, 01 जुलाई। समस्त विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करवाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। अगर विद्युत लाइन के जरिए कनेक्शन संभव नहीं हो तो सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण किया जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मौजूदा समय मंे जिन ग्राम पंचायतांे मंे कार्य चल रहा है, उनमंे विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद ही दूसरी ग्राम पंचायतांे मंे टीमांे को भेजा जाए। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को निर्देशित किया कि एक ग्राम पंचायत मंे कार्य पूर्ण होने के बाद ही दूसरी ग्राम पंचायत मंे विद्युतीकरण का कार्य शुरू किया जाए। उन्हांेने इसके लिए अतिरिक्त टीमांे को लगाकर संपूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने विद्युतीकरण के कार्य की प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे पुख्ता सफाई व्यवस्था के प्रबंध सुनिश्चित करने एवं शहर मंे सड़कांे पर गडडे दुरस्त करवाने के लिए कहा। उन्हांेने सर्किट हाउस रोड़ एवं बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के आगे सड़क पर बने गडडों को भरवाकर सड़क की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। ताकि इसकी वजह से होने वाले हादसांे को रोका जा सके। इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि महावीर पार्क मंे टॉय ट्रेन, सेल्फी प्वाइंट के टेंडर खोले जा चुके है। आगामी कुछ दिनांे मंे इनको प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं पवन मीणा को आदर्श स्टेडियम मंे आने वाले लोगांे की सहुलियत के लिए सुविधाएं जुटाने के संबंध मंे भ्रमण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए सिलिकोसिस से प्रभावित लोगांे के लिए लगाए जाने वाले शिविरांे मंे उनको व्यक्तिशः सूचित करने के लिए कहा। बैठक के दौरान पेंशन एवं पालनहार योजना, पेयजल परिवहन, कृषि कनेक्शन समेत अन्य विभिन्न प्रकरणांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें