शुक्रवार, 28 जून 2019

बाड़मेर,सिवाना एवं सिणधरी के लोगों को शीघ्र मिलेगा पेयजलः कल्ला

बाड़मेर,सिवाना एवं सिणधरी के लोगों को शीघ्र मिलेगा पेयजलः कल्ला


बाड़मेर, 28 जून। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि बाड़मेर जिले के भाकरी से सिवाना सिणधरी पेयजल योजना का कार्य मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। कल्ला ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भाकरी से सिणधरी आधारभूत कार्य योजना का काम 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसी तरह बालोतरा सिवाना क्लस्टर का काम भी 57 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इससेे 152 गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्य भी मार्च 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि कार्य में देरी के लिए जिम्मेदार कंपनी के बारे में फैसला किया जा चुका है तथा कार्य को पूरा करने के लिए नीति बना ली गई है।

2 टिप्‍पणियां: