शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

बाड़मेर परंपरागत पेयजल स्रोत का जीर्णोद्धार पुण्य का काम ,नेक कार्य करने वालो पर भगवान की मेहर होती है। रोलसाहबसर

बाड़मेर परंपरागत पेयजल स्रोत का जीर्णोद्धार पुण्य का काम ,नेक कार्य करने वालो पर भगवान की मेहर होती है। रोलसाहबसर

कारेली नाड़ी सफाई करने वाली टीम का अभिनन्दन















बाड़मेर क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि नेक कार्य करने वालो पर भगवान की मेहर रहती है।पैसा सबके पास होता है पर जनहित में उसका सदुपयोग हितार्थ व्यक्ति ही कर सकता है।ऐसे सद्पुरुषों का साधुवाद ।
 रोलसाहबसर ग्रुप फ़ॉर पीपल और कारेली नाड़ी सरंक्षण समिति के तत्वाधान में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कही।उन्होंने कहा कि व्यक्ति कर्म से बड़ा होता है। कारेली नाड़ी को एक दिन में साफ कर जो इच्छा शक्ति प्रशासन ने दिखाई विओ काबिल ए तारीफ है।ऐसा उदाहरण राजस्थान में कहीं न सुना। रोलसाहबसर ने कहा कि जिला प्रशासन जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देता है यह अच्छी बात हैं। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने कहाकि कारेली नाड़ी का मुद्दा जब मेरे सामने आया उस वक़्त ही तय कर लिया था कि इस कार्य को अंजाम तक पहुंचना है। भामाशाह नवल किशोर गोदारा ने इसमें पूर्ण सहयोग कर इस कार्य को अंजाम दिया।उन्होंने कहा कि कारेली नाड़ी के सौन्दर्यकरण का कार्य आगामी तीन माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।उन्होंने सरंक्षण समिति और ग्रुप फ़ॉर पीपल को आगे आने की बात कही।।नकाते ने कहा कि कारेली नाड़ी के प्रति आस्था आज उपस्थित जनसमूह से साबित होता हैं।समारोह को संबोधित करते हुए ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि जिला प्रशासन और अधिकारियों के कई बार छोटे छोटे निर्णय आमजन के लिए महत्वपूर्ण साबित होते है उन्होंने कई कार्यो के उदाहरण दिए।।उन्होंने कहा कि ग्रुप को जो जिम्मीदरी दी जाएगी उसे निभाया जाएगा।।जनहित के कार्य प्राथमिकता से करेंगे।।आयुक्त डॉ गुंजन सोनी ने कहा कि कारेली नाड़ी को साफ करना चुनौतीपूर्ण था।मगर सबके सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया।उन्होंने कहा कि कारेली नाड़ी सरंक्षित रहे इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की है।।कोई भी व्यक्ति या वाहन कचरा डालेगा वो यहां लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद ह्योग।उन्होंने कहा कि संख्त कार्यवाही अमल में लाई जयेगी।उन्होंने ग्रुप और समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्थानीय लोगो द्वारा सम्मान करने के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है साथ ही हौसला बढ़ता है  और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।।इस अवसर पर पूर्व सरपंच गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा कि एक दशक से स्थानीय लोग कारेली की गंदगी से नरक की जिंदगी जी रहे थे।नगर परिषद और जिला प्रशासन के दृढ़ इच्छा शक्ति सुर भामाशाह के सहयोग से गंदगी से निजात मिली।उन्होंने कहा कारेली के सरंक्षण की जिम्मीदरी स्थानीय लोगो को दी जाए।कारेली से हमारी आस्था और आत्मा जुड़ी है।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि स्थानीय समिति को कारेली की देखरेख की जिम्मीदरी दे दी जानी चाहिए साथ ही यहां के नागरिकों के सुझाव लेकर इसे विकसित किया जाए।उन्होंने जिला कलेक्टर से कारेली नाड़ी को मीठे पानी की पाइप लाइन से जोड़ने का आग्रह किया।समारोह में स्वागत उद्बोधन देते हुए डॉ राधा रामावत ने कहा कि जिला प्रशासन और आयुक्त के साथ भामाशाह का इस नेक कार्य के लिए बधाई देती हूं।उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मतलब यह नही की मेरा घर साफ रहे कचरा पड़ौसी के घर मे डाल दो।।उन्होंने कहा कि सोच बदलनी होगी। स्वच्छता प्रभारी गौरव सिंह ने भी नगर परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू किए कार्यो की जानकारी दी।।इससे पूर्व ग्रुप और सरंक्षण समिति द्वार कारेली को स्वच्छ करने में योगदान देने वाले जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,आयुक्त डॉ गुंजन सोनी, अधिषासी अभियंता दीपक गुप्ता,एस आई भगवान दास और महिला जमादार का ग्रामीणों द्वारा साफा और मालाएं पहना अभिनन्दन किया गया।।भगवान सिंह रोलसाहबसर द्वारा सभी को अभिनन्दन पत्र और यथार्थ गीता भेंट की गई।।कार्यक्रम का संचालन के डी चारण ने किया।पार्षद रतनलाल बोहरा ने आभार व्यक्त किया।।इस दौरान माधो सिंह दांता,पूर्व कमांडेंट जोर सिंह,दुर्जन सिंह गुडिसर,हरि सिंह राठौड़, मोती सिंह मारुडी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रिड़मल सिंह दांता, पूर्व पार्षद भवानी सिंह शेखावत ,भेरू सिंह फुलवरिया,सांग सिंह लुणु,नेपाल सिंह तिबनियार,संजय बोहरा,संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री,रमेश कड़वासरा ,छगन सिंह चौहान, जय परमार,रघुवीर सिंह तामलोर,लूणकरण नाहटा,भजन लाल  पँवार,ललित साउ,नरेश माली जीतेन्द्र फुलवरिया ,मनीष सोनी सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

महिला शक्ति ने सराहा

कारेली नाड़ी के नेक कार्य की सराहना करने महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।ग्रुप की महिला विंग की संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,डॉ राधा रामावत,शोभा गौड़,गरिमा सिंह जुगतावत ने महिला जमादार का सम्मान किया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें