गुरुवार, 26 जनवरी 2017

बाडमेर,गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित

बाडमेर,गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित
राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में हषोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौधरी ने सबसे पहले तिरंगे झण्डे को शत् शत् नमन करते हुए सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने देश को आजादी दिलवाने वाले तमाम शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होने जिले के शहीदों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। उन्होने कहा कि गणतन्त्र दिवस पर राजस्थान वासियों को संकल्प लेते हुए प्रण लेना होगा कि जिस तरह कडी मेहनत से बाडमेर जिले को रेगिस्तान से हरा भरा कर एक विकसित जिला बनाया है, इस क्रम में बाडमेर को विश्व स्तर पर प्रसिद्धी दिलवानी है। उन्होने कहा कि संविधान के निर्माताओें ने हमें बडी दिशा दी और स्वतन्त्र देश को चलाने के लिए संविधान का निर्माण किया । उसी सविधान को आज हम देशवासी गीता की तरह पूजते है।
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन साल पूर्ण होने के फलस्वरूप ठोस काम अच्छा परिणाम के तहत राजस्थान को सशक्त मजबूत राज्य बनने कीे दिशा में जनता का पैसा जनता के लिए उचित योजनाओं में खर्च किया जा रहा है । हर व्यक्ति का विकास, हर व्यक्ति को न्याय मिले इसी क्रम में सरकार द्वारा भरपूर कोशिश की जा रही है। नोटबंदी के सरकार के फैसले को जनता द्वारा भरपूर सहयोग मिला है। भविष्य में नोटबंदी के फैसले से भारतदेश की कार्यशील जनता को बेहद लाभ प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि जल स्वावलम्बन योजना के तहत राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों की पेयजल एवं सिचाई के लिए पानी की कमी को लगभग पूर्ण रूप से समाधान हेतु भरपूर प्रयास किये जा रहे है। डिजीटल राजस्थान योजना के तहत राजस्थान की जनता को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम एवं राजस्थान सम्पर्क समाधान के माध्यम से समस्याओं का समाधान एवं जमाबंन्दी खतौनी की कॉपी भी राजस्थान सरकार द्वारा ऑन लाईन उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले को हर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडा गया है और जोडा जाएगा। कृषि क्षेत्र में बाडमेर जिले के किसानों द्वारा बडे स्तर पर फसलों की पैदावार ली जा रही है। कृषि प्रधान देश में राजस्थान भी कृषि पैदावार में अग्रणी एवं आत्मनिर्भर है। 
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर आर. आई. विकास सारण के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, स्टुडेट पुलिस कैडेट, एन.एस.एस, स्काउट एवं गाइड दलों ने परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। मुख्य समारोह में पुलिस विभाग के बैण्ड वादन की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का नेतृत्व कुमारी सोनू एवं छात्र बलवन्त रेल्वे कॉलोनी स्कूल और छात्र रविन्दसिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 4 द्वारा किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का निर्देशन वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा गोपालसिंह राठौड, सवाईसिंह इन्दा, पदमाराम, कैलाशदान, अशोक कुमार द्वारा किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूहगान जय जय राष्ट्र महान की प्रस्तुति दी गई। इसका नेतृत्व अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं कुमारी रेणूका, कुमकुम, संगीता, ज्योती, दिव्या एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड के छात्र उगम, सूरज, मोतीसिंह, प्रभूसिंह, रमेश और विशनसिंह द्वारा किया गया। समूह गान का निर्देशन दीपसिंह भाटी एवं स्वर छात्रा अर्चना, रीमा, पायल, फुलवन्ति, और कोमल के थे। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा धर्मवीर धारीवाल के निर्देशन में आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया। 
मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् ख्याति प्राप्त लोक कलाकार बिहारी पंवार द्वारा देशभक्ति गीत अबके बरस मुझे धरती की रानी कर देंगे की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। इसके बाद जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी कडी में सेना के पाइप बैण्ड द्वारा मनमोहक धुने प्रस्तुत की गई। इसके बाद मदर टेरेसा स्कूल बालोतरा के विद्यार्थियों द्वाराविशेष नृत्य वन्दे मातरम् की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की 151 बालिकाओं द्वारा श्रीमती अरूणा सोलंकी, श्रीमती कैलाश कंवर भाटी और फिरोज खान के निर्देशन में सामूहिक लोक नृत्य घूमर की प्रस्तुति दी गई जिसका नेतृत्व छात्रा निशा, पूजा और रिन्कू द्वारा किया गया।
मुख्य समारोह के दौरान सनावडा, कितनोद, मोतीसरा एवं कमों का वाडा के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य कीे प्रस्तुति दी गई। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा तैयार की गई बाल वाहनियों की सुरक्षा तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई डोक्युमेन्ट्री का प्रसारण किया गया। इसके बाद स्काई एडवेन्चर जोधपुर द्वारा पैरा सीलिंग एवं पैरा ग्लाईडिंग की रोमांचक प्रस्तुति दी गई। पैरा सीलिंग का प्रदर्शन आदर्श किशोर जाणी एवं अण्डर आफिसर कैलाश कुमार द्वारा किया गया। इसके बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार 15 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। 
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, बिग्रेडियर मनोज तिवारी, जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला, कमाण्डेन्ट बीएसएफ शाम कपूर, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, बीएसएफ के सेवा निवृत समादेष्टा जोरसिंह समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएफ, कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड एवं राम कुमार जोशी द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर सर्किट हाउस में स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया। 
गुरूवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसी तरह जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं एम.एल. नेहरा, सूचना केन्द्र में सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर शहर के मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई थी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें