बाड़मेर 19 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 19 जनवरी। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 19 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की चूली एवं भादरेश, सेड़वा पंचायत समिति की सारला एवं पांधी का निवाण, बालोतरा पंचायत समिति की खेड़ एवं जसोल, गुड़ामालानी पंचायत समिति की रोली एवं रामजी का गोल फांटा, सिणधरी पंचायत समिति की मोतीसरा एवं लूखो की ढाणी, सिवाना पंचायत समिति की देवंदी एवं पादरड़ी कला, चौहटन पंचायत समिति की ढोक, शिव पंचायत समिति की राजड़ाल, धोरीमन्ना पंचायत समिति की भलीसर एवं मेघवालांे का तला, गडरारोड़ की खारची एवं गडरारोड़, धनाउ पंचायत समिति की सांवा एवं फगलू का तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का आयोजन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें