अजमेर, कलक्टर कांफ्रेंस से संबंधित समस्त बिन्दुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर, 16 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आगामी 24 से 27 नवम्बर को होने वाली कलेक्टर कांफ्रेंस में सम्भावित आने वाले विभिन्न बिन्दुओं की प्रगति की समीक्षा की तथा समयबद्धता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग की योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही नियमित जलापूर्ति तथा टंकियों की सफाई करने के लिए कहा गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रैन वाॅटर हाॅरवेस्टिंग के लिए निर्देशित किया गया। टोंक जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों ने टोंक में यूरिया का रैक पोइंट बनवाने के लिए सक्षम स्तर पर प्रस्ताव भिजवाने के लिए आग्रह किया। विद्युत विभाग के अधिकारियों को फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत छीजत रोकने के लिए निर्देशित किया। शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित स्थानों पर उत्कृष्ट विद्यालय के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए कहा। आरएसएलडीसी के अधिकारियों के साथ युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए नए ट्रेड आरम्भ करने की संभावनाओं पर चर्चा की। इसके अलावा उपस्थित अधिकारियों से विभागों की आवश्यकता एवं कार्य की विस्तार पूर्वक चर्चा की।
बैठक में वर्तमान शासन के 3 साल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढ़ंग से आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के.शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. जी.एस.सिसोदिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें