गुरुवार, 17 नवंबर 2016

बाड़मेर,आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करेंः टाटिया



बाड़मेर,आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करेंः टाटिया
-मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष प्रकाश टाटिया ने प्रशासनिक अधिकारियांे की बैठक लेकर लंबित प्रकरणांे की समीक्षा की।

बाड़मेर, 16 नवंबर। आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करें। मानवाधिकार से संबंधित प्रकरणांे को शीघ्र निस्तारित किया जाए। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर मानवाधिकार विषयांे एवं परिवादांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया ने कहा कि अधिकारियांे के पास आने वाले प्रकरणांे को स्थानीय स्तर पर निस्तारण करके आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि कानून अपनी जगह है, लेकिन विमंदितों की सेवा दिल से करनी जरूरी है। अपने पद, डेकोरम से ऊपर उठकर मानवतावादी दृष्टिकोण से सेवा कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष टाटिया ने प्रशासनिक अधिकारियों से लंबित प्रकरणांे एवं जिले में चल रही विभिन्न लोक कल्याणकारी आयोजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे कोे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष टाटिया ने जिले मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावासांे, कूक के मानदेय, पालनहार योजना,रिक्त पदांे की सूचना, बाड़मेर जेल मंे बंदियांे की स्थिति, चालानी गार्ड की उपलब्धता, कैदियांे को उपलब्ध कराई गई सुविधाआंे, सिलिकोसिस पीडि़तांे को मिलने वाली सहायता के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने आरोपियांे की गिरफ्तारी के समय उनके मोबाइल की अंतिम काल का इन्द्राज करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जेल मंे दिसंबर माह तक दो बैरक का निर्माण हो जाएगा। उन्हांेने बताया कि सिलिकोसिस के पीडि़तांे को नियमानुसार सहायता राशि स्वीकृत की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस से संबंधित प्रकरणांे की जानकारी दी। इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कारेली नाडी संबंधित प्रकरण मंे बताया कि यहां पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 66 लागत की लागत से पौधारोपण एवं जल संरक्षण का कार्य करवाया जाएगा। बैठक मंे पुलिस उप अधीक्षक जेल चेनसिंह महेचा, अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी,जी.आर.जीनगर, नेमाराम परिहार, नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज

- प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शुक्रवार को आयोजित होंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर।

बाड़मेर, 17 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति बेरीवाला तला एवं सरली, सेड़वा की फागलिया एवं पनोरिया, बालोतरा की असाड़ा एवं माजीवाला, गुड़ामालानी की लूणवा जागीर एवं डेडावास जागीर, सिणधरी की नाकोड़ा एवं भूका भगतसिंह, सिवाना की धारणा एवं मिठोड़ा, चौहटन की आटिया एवं कापराउ,शिव की शिव एवं निंबला, धोरीमन्ना की धोरीमन्ना एवं नेड़ीनाडी, गडरारोड़ की रोहिड़ाला एवं बिजावल, धनाउ मंे बुरहान का तला एवं तालसर, बायतू की नोसर एवं नया सोमेसरा, पाटोदी की नवोड़ाबेरा एवं केशरपुरा,कल्याणपुर की घड़ोई चारणान एवं कल्याणपुर,गिड़ा की खारड़ा भारतसिंह एवं खोखसर, रामसर की चाडार मदरूप एवं चाडी, समदड़ी की खंडप एवं सरवड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।


लोकायुक्त कोठारी आज बालोतरा आएंगे

बाडमेर, 15 नवम्बर। न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी लोकायुक्त राजस्थान शुक्रवार को बालोतरा आएंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि लोकायुक्त कोठारी शुक्रवार बालोतरा आएंगे। इस दौरान लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा दोपहर 12 से 1 बजे तक पंचायत समिति बालोतरा के सभाकक्ष में जन साधारण से शिकायते प्राप्त कीे जाएगी। इसके पश्चात् लोकायुक्त कोठारी पंचायत समिति बालोतरा के सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। जिला कलक्टर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को विभाग से संबंधित लोकायुक्त सचिवालय में विचाराधीन, लम्बित प्रकरणों की रिपोर्ट संबंेिधत विभाग को भिजवाने तथा लंबित प्रकरणों की प्रगति सूचना के साथ पंचायत समिति बालोतरा के सभाकक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स

की समीक्षा बैठक 28 को

बाडमेर, 17 नवंबर। विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण हेतु न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स सॉफटवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की नवीनतम प्रगति की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में 28 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों एवं वेबसाईट पर प्रदर्शित होने वाले रेड केटेगरी प्रकरणों की अपडेट स्थिति के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि उक्त बैठक में समीक्षा उपरान्त जिले की सूचना न्याय विभाग द्वारा आगामी 7 दिसम्बर को आयोजित होने वाली वीडियों कांफ्रेन्स में प्रस्तुत की जाएगी।

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 23 को

बाड़मेर, 17 नवंबर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 23 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने उक्त बैठक से संबंधित सूचना 21 नवम्बर तक भिजवाने तथा निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें