मंगलवार, 13 सितंबर 2016

.बाड़मेर : ईदगाह मैदान में हजारों सिर सजदा



.बाड़मेर : ईदगाह मैदान में हजारों सिर सजदा



सरहदी बाड़मेर जिले में ईद-उल-जुहा का पर्व मंगलवार को अकीदत व अहतराम से मनाया गया। इस दौरान देश में अमन, चैन व खुशहाली के लिए दुआ की गई। इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने इबादत कर एक-दूसरे को ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद दी। मुस्लिम भाइयों ने गेहूं रोड स्थित ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा की। शहर के विभिन्न धर्मों के लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर साम्प्रदायिक सद्भाव का परिचय दिया। कई गणमान्य लोगों और अधिकारियों ने ईदगाह स्थल पर मुस्लिम बंधुआें को ईद की मुबारकबाद दी।

बाड़मेर शहर के गेहूं रोड ईदगाह मैदान में ईद-उल-जुहा पर नमाज पढऩे को लेकर सुबह सात बजे से ही मुस्लिम समाज के युवा, बुजुर्ग और बच्चों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। ईद नमाज आयोजन को लेकर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी की ओर से ईदगाह मैदान पर माकूल व्यवस्थाएं की गई। शहर के गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना हाजीलाल मोहम्मद सिद्दीकी कार में सवार होकर मोटरसाइकिल के काफिले के साथ ईदगाह मैदान पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें