गुरुवार, 29 सितंबर 2016

बाडमेर विश्व हहृय दिवस मनाया गया



बाडमेर विश्व हहृय दिवस मनाया गया

बाडमेर चिकित्सा विभाग के एनसीडी सैल बाडमेर के द्वारा विश्व हृदय दिवस
राजकीय चिकित्सालय भौतिक चिकित्सा विभाग में मनाया गया, इस दौरान प्रमुख
चिकित्सा अधिकारी बाडमेर डॉ.देवेन्द्र भाटिया ने सम्पूर्ण चिकित्सक टीम
गण को प्रोत्साहित किया, तथा आमजन को हृदय सम्बन्धित तुरन्त चिकित्सक
परामर्श की सलाह दी, डॉ.अनिल सेठिया के द्वारा आमजन को मधुमेह,रक्तचाप व
हृदय से सम्बन्धित बीमारियों के बारे में परामर्श दिया गया, विश्व हृदय
शिविर में कुल 84 मरीजो की मधुमेह,रक्तचाप व हृदय जांच की गई, डॉ.हिम्मत
देथा, भौतिक चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा हृदय रोग सम्बन्धित परामर्श के तहत
दैनिक जीवन शैली से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारीया के तहत चिकित्सय
व्यायाम ऐरोबीक व्यायाम व रेसीसटेन्स व्यायाम दोनो को करने से हृदय रोगों
से बचा जा सकता है साथ ही साथ डॉ.हिम्मत देथा ने आहार सम्बन्धित महत्व के
प्रति आमजन को जागरुकता प्रदान की, व आमजन को संदेश के रुप में अधिक से
अधिक भौतिक चिकित्सा पदति के अपने दैनिक जीवन में परामर्श लेने का अनुरोध
किया गया क्योकि इस पदती से कोई भी अन्य शारीरिक नुकशान नही होता है,
केम्प के दौरान भौतिक चिकित्सा पद्वती के द्वारा कुल 55 लोगो को परामर्श
दिया गया, केम्प के दौरान मधुमेह की जांच अशोक कुलदीप (लेब टेक्नीशियन)
ने की, इस दौरान लोगो की काउंसलिंग रमेश सिंह(काउंसलर) द्वारा की गई,
विशेष योगदान के तहत श्री भेराराम सुथार, राजेश मिश्रा,(एफसीएलसी)
तनुसिंह सोढा,(कार्यक्रम सहायक) मुकेश भाटी (डीईओ) डॉ.रमेश गहलोत (भौतिक
चिकित्सक), प्रियंका बालोदा (स्टाफ नर्स) अशोक सिंह, (डीईओ) मनोहर सिंह,
भोमसिंह कोटडा (होस्पीटल अटेन्डेन्ट) केम्प को सफल बनाने में सराहनीय
योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें