बाड़मेर,मलेरिया एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम करें
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत
करवाने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 14 सितंबर। जिले मंे मलेरिया एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के
लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। विभागीय अधिकारियांे से पानी संग्रहण वाले
स्थानांे पर सूचना लेकर मलेरियारोधी गतिविधियांे की क्रियान्विति की जाए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी
संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले मंे जहां से मलेरिया अथवा बुखार
के रोगी आ रहे हो, उन स्थानांे पर प्राथमिकता से पाइराथ्रिन छिड़काव एवं
जल भराव स्थलांे पर एंटी लार्वा डाले जाए। उन्हांेने कहा कि
चिकित्सालयांे मंे दवाइयांे का पर्याप्त स्टाक रखा जाए। इस दौरान
चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि डा.पंकज खुराना ने बताया कि बालोतरा मंे
फोगिग शुरू कर दी गई है। बाड़मेर शहर मंे आगामी एक-दो दिनांे मंे फोगिग
करवाई जाएगी। बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता
जे.आर.जीनगर ने बताया कि बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कांे को चिन्हित कर
दिया गया है। पेचवर्क के लिए टेंडर करवा दिए गए है। उन्हांेने बताया कि
क्षतिग्रस्त राज्य मार्ग की मरम्मत का कार्य 30 सितंबर तथा अन्य सड़कांे
की मरम्मत 30 नवंबर तक करवा दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि सिवाना एवं
समदड़ी क्षेत्र मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने को बाढ़ कोष से
2 करोड़ रूपए की लागत से 200 किमी सड़क मार्ग के प्रस्ताव राज्य सरकार को
भिजवाए गए है। बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र
भाटिया को राजकीय चिकित्सालय मंे मौसमी बीमारियांे के मददेनजर पुख्ता
इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने नगर परिषद के प्रतिनिधि को शहर मंे माकूल
सफाई व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने रूडिप एवं नगर परिषद के
अधिकारियांे को शहर मंे नालांे के अवरूद्व होने के कारण फैलने वाले पानी
के स्थाई समाधान के लिए 3-4 स्थानांे पर पंप रूम स्थापित करने के विकल्प
पर विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान रूडिप के अधिशाषी
अभियंता बंशीधर पुरोहित ने बताया कि गुरूवार को शहर मंे मेन हाल का कार्य
प्रांरभ हो जाएगा। जिला कलक्टर ने रूडिप के अधिशाषी अभियंता को शहर मंे
प्रगतिरत कार्याें की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें