बुधवार, 22 जून 2016

अजमेर।GOOD NEWS-लिखो बंकिमचंद्र पर, सीबीएसई देगा पुरस्कार



अजमेर।GOOD NEWS-लिखो बंकिमचंद्र पर, सीबीएसई देगा पुरस्कार
GOOD NEWS-लिखो बंकिमचंद्र पर, सीबीएसई देगा पुरस्कार

राष्ट्रगीत वंदेमातरम के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्कूलों में 27 और 28 जून को अभिव्यक्ति शृंखला होगी। इसके तहत पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कविता, निबंध और अन्य प्रतियोगिताएं होंगी।

बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय पर सीबीएसई अभिव्यक्ति शृंखला का आयोजन करेगा। इसमें विभिन्न कक्षावार अलग-अलग प्रतियोगिता रखी गई हैं। पहली से पांचवीं कक्षा तक निबंध प्रतियोगिता होगी। इसी तरह छठी से आठवीं कक्षा तक कविता/चित्र प्रतियोगिता होगी। नवीं से बारहवीं कक्षा तक निबंध प्रतियोगिता होगी।

यूं भेज सकेंगे रचनाएं

विद्यार्थी अपनी रचनाएं ऑनलाइन भेज सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं के लिए मोबाइल एप भी निर्धारित किए गए हैं। एप पर इनका लिंक 27 और 28 जून को उपलब्ध रहेगा। श्रेष्ठ 36 रचनाओं को 2500 रुपए का पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें