बुधवार, 22 जून 2016

अजमेर।CBSE-भरें सप्लीमेंट्री के फार्म, फिर नहीं मिलेगा मौका



अजमेर।CBSE-भरें सप्लीमेंट्री के फार्म, फिर नहीं मिलेगा मौका



CBSE-भरें सप्लीमेंट्री के फार्म, फिर नहीं मिलेगा मौका



सीबीएसई के बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थी पूरक एवं श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन फार्म बुधवार रात्रि 12 बजे तक भरे जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थियों को सौ रुपए लेट फीस देकर फार्म भरना हेागा। बोर्ड जुलाई के दूसरे पखवाड़े में परीक्षा कराएगा।

अजमेर रीजन में बारहवीं कक्षा में 9 हजार 551 विद्यार्थियों के कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय से जुड़े विषयों में पूरक (सप्लीमेंट्री) आई है। इसी तरह दसवीं में बोर्ड और स्कूल आधारित परीक्षा में करीब 3 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को श्रेणी सुधार के योग्य माना गया है। इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं जुलाई में होंगी।

पूरक और श्रेणी सुधार योग्य विद्यार्थी बुधवार तक बिना विलंब शुल्क के फार्म भर सकेंगे। इसके बाद 23 से 30 जून तक सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने की सहूलियत मिलेगी। बोर्ड ने विद्यार्थियों के सुविधार्थ अजमेर सहित तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, दिल्ली, पटना, भुवनेश्वर, इलाहाबाद, देहरादून, पंचकुला, गुवाहाटी रीजन में आवेदन और अन्य जानकारियों के लिए स्टाफ नियुक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें