शुक्रवार, 17 जून 2016

अजमेर पी.आई.बी. का क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘वार्तालाप’ अजमेर में आयोजित


अजमेर पी.आई.बी. का क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘वार्तालाप’ अजमेर में आयोजित

ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना प्रसार बढाने एवं ग्रामीण विकास में क्षेत्रीय संवाददाताओं/अंषकालिक

पत्रकारों का सहयोग बढाने की अभिनव पहल

अजमेर, 17 जून 2016  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सूचना प्रसार विषय पर एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘वार्तालाप’ शुक्रवार, दिनांक 17 जून 2016 को अजमेर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में विभिन्न समाचार पत्रों एवं समाचार चैनलों से जुड़े अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के क्षेत्रीय संवाददाता/अंषकालिक पत्रकारों ने भाग लिया। देष के ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना प्रसार बढाने, ग्रामीण विकास में क्षेत्रीय संवाददाताओं/अंषकालिक पत्रकारों का सहयोग लेने एवं उनकी क्षमता संवर्धन के उद्देष्य से पत्र सूचना कार्यालय की ओर से यह सम्मलेन आयोजित किया गया।




सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्तव्य देते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर के उपकुलपति प्रो0 कैलाष सोढानी ने कहा कि समाज में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने में अह्म भूमिका निर्वाह करता है । षिक्षा और मीडिया के माध्यम से जन-जन को सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के प्रति समय-समय पर जागरूक करने की आवष्यकता है जिससे मीडिया के माध्यम से किया जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेेत्रों के पत्रकारों को सरकार तक ग्रामीणों से संबंधित समस्याओं को पहुंचाने का प्रयास करना चाहिये और मीडिया द्वारा हर व्यवस्था को सुचारू करने की पूर्ण ताकत है जिसे आगे बढ़ाने के लिए निरंतर सक्षम होना होगा । सम्मेलन में दैनिक नवज्योति के स्थानीय संपादक श्री दीनबंधु चैधरी ने कहा कि आज मीडिया निरंतर प्रभावी होता जा रहा है । षहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के पास भी सभी सुविधाएं उपलब्ध होने लगी है । ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहुत से महत्वपूर्ण खबरे होती हंै जिन्हें आगे लाना आवष्यक है जिससे उसमें आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सकें । ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकार द्वारा षिविर आयोजित किये जाने चाहिये जिसमें सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के पूर्ण प्रयोग करने चाहिये । षिक्षा के माध्यम से पत्रकारों को प्रषिक्षण दिया जाना चाहिये जिससे वे अपने क्षेत्र में प्रभावी तरीके से सक्षम हो सकंे।

पत्र सूचना कार्यालय की निदेषक श्रीमती प्रज्ञा पालीवाल गौड ने पत्र सूचना कार्यालय की ओर से किये जा रहे नवाचारों से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि पत्र सूचना कार्यालय ने ग्रामीण क्षेत्रों के क्षेत्रीय संवादाताओं एवं अंषकालिक पत्रकारों से ऐसे सम्मेलनों के जरिए विचार-विमर्ष करने, उनका क्षमता संवर्धन कर उन्हें विकास की सतत प्रकिया में भागीदार बनाने की पहल की है। ताकि वे अपने समाचारपत्रों/समाचार चैनलों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को प्रभावी तरीके से ग्रामीण इलाकों में प्रसारित कर सकंे।

दैनिक भास्कर के संपादक श्री रमेष चन्द्र अग्रवाल ने जनकल्याण की प्रमुख योजनाओं में मीडिया की भूमिका के महत्व जानकारी देते हुए कहा कि पत्रकारिता में निरंतर परिवर्तन आ रहा है । आज समाचार पत्रों में न्यूज, व्यूज और यूज का चलन निरंतर बढ़ रहा है । समाचार आम व्यक्ति की जरूरत पर आधारित होना चाहिये जिससे पाठक अधिक से अधिक सूचना प्राप्त कर सकें । सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं के बारे में कुछ समय पहले सम्मेलन के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जानी चाहिये । साथ ही सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं और उनकी प्रतिक्रयाएं भी मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहंुचाई जानी चाहिये।

प्रथम तकनीकी सत्र में पत्र सूचना कार्यालय की निदेषक श्रीमती प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने अंषकालिक पत्रकारों को पीआईबी के माध्यम से प्रभावी सूचना संप्रेषण व सोष्यल मीडिया के क्षेत्र में पीआईबी की भूमिका के बारे में अवगत कराया । सम्मेलन में बैंक आॅफ बड़ौदा के श्री दिनेष मारवाह ने सामाजिक सुरक्षा एवं रोजगार की योजनाओं के स्वरूप एवं संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । श्री प्रवीण गहलोत, सहायक अभियंता, नगर निगम, अजमेर ने अजमेर के संदर्भ में स्मार्ट सिटी योजना के विकास के नए सौपान, साथ ही स्वच्छ भारत मिषन तथा कौषल विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें