अजमेर जलदाय विभाग एक सप्ताह में श्ुारू करे नई लाइन से जलापूर्ति-प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने की शहर में जलदाय विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा
जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए समस्याओं के निराकरण के निर्देश
अजमेर, 16 जून। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पुष्कर रोड पर नई पाइप लाइन से अब एक सप्ताह में जलापूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विभाग शहर में 24 घण्टे के अन्तराल में जलापूर्ति सहित अन्य प्रकरणों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करे।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज सर्किट हाउस में शहर में जलापूर्ति एवं पेयजल से संबंधित अन्य मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुष्कर रोड पर विभाग द्वारा डाली गई नई पाइप लाइन से एक सप्ताह में जलापूर्ति शुरू करे। विभाग शहर को 24 घण्टे के अन्तराल में जलापूर्ति के लिए जो तैयारी कर रहा है, वह पूरे शहर में एक साथ लागू होनी चाहिए। अन्तिम छोर की बस्तियों में भी पर्याप्त दबाव से जलापूर्ति हो।
शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि अनियमित जलापूर्ति की समस्या को तत्काल निस्तारित करे। किसी भी क्षेत्रा में अनियमित जलापूर्ति की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसीर क्षेत्रा में गन्दे पानी की आपूर्ति की समस्या या शिकायत आती है तो इसे गम्भीरता से लिया जाए। उन्होंने विभाग को गत दिनों स्वीकृत एक करोड़़ रूपए की पाइप लाइन का कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पूरानी व छोटी पाइप लाइन को बदलने, स्टोरेज टेंक निर्माण, लोहागल पेयजल का शुभारम्भ, हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेखड़ी का काय्र शीघ्र पूरा करने, माकड़वाली पेयजल योजना की योजना तैयार करने, पेयजल व्यवस्थाओं में सुधार, 50 नए हैण्डपम्प एवं 5 नए नलकूप स्वीकृति का कार्य शीघ्र शुरू करने सहित अन्य समस्याओं के भी तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्राी के निर्देश पर मिले उपेक्षित व कुपोषितों को खिलौने
खिलौने पाकर खुशी से झूम उठे बच्चे
अजमेर, 16 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा आज अजमेर में गिफ्ट ए टाॅय अभियान की शुरूआत उपेक्षित एवं कुपोषित बच्चों के लिए खुशियां लेकर आया। मुख्यमंत्राी के निर्देश पर इन बच्चों को जैसे ही आज खिलौने उपहार में दिए गए। बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चे खिलौने पाकर काफी देर तक खेलते रहे।
मुख्यमंत्राी के निर्देश पर आज लोहागल स्थित शिशु गृह एवं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय स्थित शिशु वार्ड में बच्चों को साईकिल, बेट बाॅल, कार एवं अन्य खिलौने बांटे गए। खिलौने मिलते ही बच्चे खुशी से झूम उठे और काफी देर तक उनसे खेलते रहे।
पुलिस महानिदेशक ने भी उपहार में दिए खिलौने
अजमेर, 16 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा आज अजमेर के गिफ्ट ए टाॅय अभियान की शुरूआत के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट ने भी इस अभियान के तहत खिलौने उपहार में दिए। पुलिस लाइन स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने खिलौने अजमेर के बच्चों के लिए उपहार में दिए। इस अवसर पर पुलिस महानिरक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं जिला कलक्टर सहित संभाग के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
संसदीय सचिव श्री रावत कल रूपनगढ़ में करेंगे जनसुनवाई
अजमेर, 16 जून। संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत कल प्रातः 11 बजे रूपनगढ़ स्थित मिनी सचिवालय में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। श्री रावत इसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। संसदीय सचिव 18 जून को प्रातः 10 बजे गनाहेड़ा में निःशुल्क नेत्रा चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें