शुक्रवार, 17 जून 2016

अजमेर 89 अधिस्वीकृत पत्राकारों के बने डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड



अजमेर  89 अधिस्वीकृत पत्राकारों के बने डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड

अजमेर 17 जून। पत्राकारों के डिजिटल कार्ड बनवाने के लिए स्थानीय सूचना केन्द्र में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 89 अधिस्वीकृत पत्राकारों के डिजिटल कार्ड बनवाए गए। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक श्री महेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्राकारों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय के छायाकार श्री हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में इन्द्रपाल सिंह राठौड़ तथा जितेन्द्र सिंह सैनी के दल के कार्यों की सराहना की।

सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा कुन्तल के अजमेर प्रवास के समय स्थानीय पत्राकार संगठनों ने संभाग तथा जिला स्तर पर शिविर लगाकर डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड बनाने के लिए निवेदन किया था। समस्त पत्राकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शिविर आयोजन के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया।




गिफ्ट ए टाॅय के प्रति जबरदस्त उत्साह
अजमेर 17 जून। जिले में चलाए जा रहे गिफ्ट ए टाॅय अभियान के प्रति शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से कलेक्शन सेन्टर्स पर भारी मात्रा में खिलौने जमा करवाए जा रहे है। खिलौनों को एन्ड्रायड एप के माध्यम से फोटो के साथ संग्रहित करने का काम स्वयंसेवक बड़े जोश के साथ कर रहे है। विभिन्न माध्यमों से एकत्रा कर जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने में एप का विशेष योगदान है। इसकी केन्द्रीकृत व्यवस्था से खिलौनों का समान वितरण संभव हो सका है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि यूको बैंक ने अजमेर जिले में अपनी 50 शाखाओं पर टाॅय कलेक्शन सेंटर शुरू किए हैं। एचडीएफसी बैंक भी अपनी शाखाओं पर ऐसे सेंटर शुरू करने जा रहा है। अजमेर के सोफिया काॅलेज और मेयो काॅलेज भी इस कार्य में सहयोग के लिए आगे आये हैं। लाॅयन्स क्लब, महावीर इंटरनेशनल एवं ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से खिलौने उपलब्ध कराये गये हैं। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से खिलौने जमा करने के लिए दो मोबाइल वैन उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के पास खिलौने नहीं है तथा जिनके पास खिलौने अत्यधिक है ऐसे बच्चों के बीच यह बैंक सेतू का कार्य करेगा। इससे मुख्यमंत्राी जी के खुशहाल राजस्थान की भावना भी साकार होगी। उन्होंने बताया कि खिलौने संग्रहण का कार्य आगामी 15 जुलाई तक चलेगा। जिसमें 5 संग्रहण केन्द्र बनाए गए है तथा इसमें लगभग 25 संस्थाए जुड़ी हुई है। अभियान के तहत उपहार में मिलने वाले खिलौने जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों एवं शिशु गृहों पर आने वाले गरीब बच्चों के खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।




श्री चतुर्वेदी ने किया विकास कार्य का लोकार्पण
अजमेर 17 जून। सामाजिक न्याय व अधिकारिता अल्पसंख्यक मामलात, मोटर गेरेज एवं मुद्रण विभाग मंत्राी श्री अरूण चतुर्वेदी ने राजकीय माध्यमिक बालक छात्रावास सुभाष नगर में शौचालयों एवं स्नानगृहों का लोकार्पण किया। उनके मुख्य आतिथ्यि में सम्पन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने की। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री जयप्रकाश चारण, सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक श्री अभिषेक गुजराती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।




केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर 17 जून। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्राी एवं नदी विकास एवं गंगा सरंक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट शनिवार 18 जून को प्रातः 10.30 बजे गनाहेड़ा में निःशुल्क नेत्रा चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। श्री जाट 12 .30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सांसद सेवा केन्द्र में स्थानीय गाण्मान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात वे सांय 4 बजे से रामपुरा में विधायक कोष से निर्मित सामुदायिक भवन, गोला में सांसद कोष से निर्मित सामुदायिक भवनों तथा गेाला में पीसांगन रोड पर नवनिर्मित प्याऊ मय वाॅटर कूलर का लोकार्पण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें