शुक्रवार, 17 जून 2016

बाडमेर,61 वर्ष पश्चात् मगाराम को मिला खातेदारी का अधिकार



बाडमेर,61 वर्ष पश्चात् मगाराम को मिला खातेदारी का अधिकार

बाडमेर, 17 जून। गुरूवार को ग्राम पंचायत उण्डखा मे राजस्व लोक अदालत ‘‘न्याय आपके द्वार 2016‘‘ अभियान के दौरान ग्राम वंाकलसर (कुर्जा) ग्राम पंचायत उण्डखा के मगाराम पुत्र श्री ताजाराम जाति जाट को 61 वर्ष बाद उसकी भुमि में खातेदारी का अधिकार दिया गया।

उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम मेहरा ने बताया कि ग्राम पंचायत उण्डखा में राजस्व लोक अदालत ‘‘न्याय आपके द्वारा 2016‘‘ के अन्तर्गत मगाराम पुत्र श्री ताजाराम द्वारा अपने पिता के स्थान पर ग्राम वंाकलसर (कुर्जा) के खसरा संख्या 41 में नाम जोडने का निवदेन किया। प्रकरण की जांच तहसीलदार बाडमेर से करवाई गई। तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट इस आश्य की उपलब्ध करवाई कि वक्त सेटलमेन्ट मगाराम के बड़े भाई सोनाराम का नाम राजस्व अभिलेख में अंकित हो गया परन्तु उसके छोटे भाई मगाराम का नाम राजस्व अभिलेख में अंकित होने से रह गया। मगाराम का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज करने अनुशंषा की।

मगाराम द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र पर तहसीलदार की जांच के मद्देनजर मगाराम का नाम ग्राम वांकलसर (कुर्जा) खसरा संख्या 41 रकबा 80.06 बीघा में सह खातेदार के रूप में जोड़ कर हाथो-हाथ जमाबन्दी की प्रति उसको उपलब्ध करवाई गई। -0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें