मंगलवार, 18 अगस्त 2015

जैसलमेर स्थापना दिवस विशेष। जैसलमेर दर्शन। जैसलमेर सोनार दुर्ग का निर्माण


जैसलमेर स्थापना दिवस विशेष। जैसलमेर दर्शन। जैसलमेर सोनार दुर्ग का निर्माण

:: जैसलमेर सोनार दुर्ग का निर्माण ::
महारावल जैसल ने संवत 1212 विक्रमी सन 1156 ई. श्रावण सुदी ग्यारहस ने रविवार घन लग्न रोहिणी नक्षत्र में त्रिकुट पर्वत पर दुर्ग की स्थापना की पहाड़ी के नीचे शहर बसाया और जैसलमेर के दुर्ग की स्थापना की और पहाड़ी के नीचे शहर बसाया और जैसलमेर के दुर्ग में सिंहासन पर विराजे महारावल जैसल । महारावल जैसल ने ईशाल को बहुत द्रव्य दिया । दो कोस ( ६ मील ) की सीवदी और पांच बेरा दिया । जैसलमेर में महारावल ने जैसलसर तालाब का निर्माण करवाया । गढ़ में चार महल बनवाया । उस समय उनकी लागत 16940 रु थी जो भाटी की बही में लिखी है । संवत १२१८ में प्रोहितो को दक्षिणा दी ।
:: दोहा ::
संवत बारह सो बारह सावन मास सुमेर ।
जैसल थाप्यो जोरावर महिपत जैसलमेर ।
लंका ज्यों अगजीत है घणा घाट रे घेर ।
रघु रहसी भाटियों महिपत जैसलमेर ।
:: महारावल जैसल के गढ़ों की विगत ::
१ गढ़ जैसलमेर २ देरावर ३ तनोट ४ बीकमपुर ५ रोहड़ी ६ भखर ७ घोटाड़ू ८ फलोदी ९ खावड़ १० मारोट ११ सातल १२ नोहर १३ चौहटन १४ पूगल १५ बाड़मेर १६ नाचनो १७ जुनोगढ़
:: छपय ::
बारह सो बारोतरो कियो जैसल जैसलगिरी ।
ईसा वरस सोवनमेर मंड्यो मेरावर ।
सुद सावण ११ रोहिणी नक्षत्र रविवारे ।
प्रथ्वी में प्रगट्यो त्रिकुट गढ़ लंका कारे ।
तहां छेद लगे नको , सुख निवास भाटी रहे ।
पहवीय गढ़ सिणगार ऐ , देखेय दुर्जन उदहे ॥
:: दोहा ::
बारह सो चोबीस में सावण सुद पूनम ।
एता दिन सुख भोगवे सरग पोहतो जादम ॥ (१ )
जैसलमेर कराय गढ़ बारह वर्ष कियो राज ।
जैसल सरग पधारियो देय दन्त द्रव वाज ॥ ( २ )
:: खंडन :
भाटियों के रावो की बही के अनुसार जैसलमेर की स्थापना संवत 1212 श्रावण मास रोहिणी नक्षत्र घन लग्न श्रावण सुदी ११ ने रविवार अंकित है परन्तु कई इतिहासकारों व् ख्यात्कारों ने जैसलमेर की स्थापना संवत १२१२ श्रावण सुदी १२ दर्शाया है ।
लगातार ................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें