शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

सांस्कृतिक समारोह से सराबोर होगा मरू महोत्सव


सांस्कृतिक समारोह से सराबोर होगा मरू महोत्सव
शोभायात्रा के साथ महोत्सव का होगा आगाज 


उद्घाटन १२ को, तीन दिन तक चलेंगे भव्य कार्यक्रम, विदेशी सैलानियों की रहेगी धूम, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन 


जैसलमेर मरू महोत्सव 2014 का पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर में 12 से 14 फरवरी तक तीन दिवस तक किया जाएगा। इस महोत्सव के तीनों दिन ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।
कलेक्टर एनएल मीना की पहल पर तीन दिवसीय इस मरू महोत्सव में प्रायोजक भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है एवं शोभा यात्रा से लेकर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मरू महोत्सव के उद्घाटन समारोह, डेडानसर मैदान एवं सम के लहरदार रेतीले धोरों पर आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए तैयारियां चल रही है। उन्होंने व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं समय रहते जुटा लें।

सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पण्ड्या ने तीन दिवसीय मरू महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी, बुधवार को सुबह 9 बजे शोभायात्रा के साथ मरू महोत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। यह शोभायात्रा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में पहुंचेगी जहां बुधवार को सुबह 10:45 बजे मरू महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। पहले दिन मरू महोत्सव में सबसे रोचक एवं आकर्षक मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता, मिस मूमल के साथ ही मूमल महेंद्रा, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधणो प्रतियोगिता देसी एवं विदेशियों के बीच आयोजित होगी। मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता के प्रायोजक केके. रिसोर्ट एण्ड कैम्पस, मिस मूमल के प्रायोजक होटल गोल्डन हवेली, मूमल महेंद्रा के प्रायोजक होटल सूर्यागढ़, मूंछ प्रतियोगिता के प्रायोजक जैसलमेर टूरिस्ट गाइड वेलफेयर सोसायटी तथा साफा बांधों प्रतियोगिता के प्रायोजक ट्रायो रेस्टोरेंट होंगे। बुधवार को शाम 7:30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में वेस्टजॉन कलचर उदयपुर के विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।
दूसरे दिन डेडानसर स्टेडियम में होंगे कार्यक्रम 

मरू महोत्सव के दूसरे दिन 13 फरवरी, गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक डेडानसर स्टेडियम जैसलमेर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें ऊंट शृंगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्सा-कस्सी भारतीय एवं विदेशी, पणिहारी मटका रेस भारतीय एवं विदेशी महिलाओं के मध्य होगी। इसके साथ ही केमल पोलो मैच एवं केमल रेस का आयोजन भी होगा। ऊंट शृंगार प्रतियोगिता व रस्सा कस्सी के प्रायोजक आई लव जैसलमेर, शान ए मरुधरा, केमल पोले मैच के प्रायोजक ट्रायो, पणिहारी मटका रेस के प्रायोजक होटल सूर्यागढ़, केमल रेस के प्रायोजक रॉयल डेजर्ट सफारी होंगे। 
आकाश गंगा पैरा जंपिंग का आयोजन 
इसी दिन डेडानसर मैदान में वायु सेना द्वारा एयर वारियर ड्रिल, आकाश गंगा पैरा जंपिंग का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में सीमा सुरक्षा बल द्वारा रोमांचक कैमल टेटू शो का प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुवार को शाम 7 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें