बलात्कार के मामलो में ढाई गुना ज्यादा इजाफे ने महिलाओ की सुरक्षा गंभीर सवाल फिर सेक्स ,सीडी और धोखा
बाड़मेर जिले के धोरिमन्ना थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण का सनसन्नीखेज मामला सामने आया है जहां आरोपी युवक राजु राम ने युवती को अपने जाल में फसाते हुए शादी का झांसा देकर देह शोषण किया साथ ही पीड़ीता का अस्लील क्लिप बनाकर ब्लेक मेल कर लम्बे समय तक देहशोषण करता रहा है और आखिर में गाव वालो के हथे चढ़ गया और जमकर धुनाई की तो अब आरोपी को गम्भीर हालात जोधपुर में रेफर कर दिया लेकिन इससे भी चौकाने वाली बात तो यह है बाड़मेर जिले में 2012 के मुकबाले में 2013 में ढाई गुना ज्यादा मामले दर्ज हुए है जिसने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर है
बाड़मेर जिले में दुष्कर्म की घटनाओं में पिछले तीन साल में काफी इजाफा हुआ है। 2010 में ऐसे 34 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन 2011 व 2012 में 21-21 मामले सामने आए। वहीं 2013 में 52 मामले दर्ज हुए पुलिस के साथ समाज के विभिन्न वर्ग इन घटनाओं को लेकर काफी चिंतित हैं। इस मामले में भी कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए है पुलिस के अनुसार पीड़ीता जोधपुर में पढाई करते हुए आरोपी के सम्पर्क में आई जिसके बाद किसी सामने मुंह नही खोलते हुए पीड़ीता अपने गांव भुणीया भाटो का तला धोरिमन्ना पहुंच गई आरोपी ने पीड़ीता का यहां भी पीछा नही छोड़ा और उसके गांव पहुंच गया गांव पहुंचने के बाद आरोपी ग्रामीणौ के हथै चढ गया और ग्रामीणौ ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई करते हुए बुरी तरह से घायल कर है बाड़मेर के एसपी हेमन्त शर्मा के अनुसार पीड़ीता के परिवार को जब इस बात की खबर लगी तो आरोपी के खिलाफ बलात्कार,ब्लेकमेल,आश्लील क्लीप बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के हाथ वो आश्लील क्लीप को भी जब्त कर दिया है
वही आरोपी के अनुसार आश्लील क्लीप रजामंदी से बनाई गई है और अब मुझे बलैक्मैल किया जा रहा है पीड़िता का परिवार इसके एवज में मुझसे कई लाखो रूपए की माग करे है पीड़िता का परिवार मुझे फसा रहा है
बाड़मेर जिले के धोरिमन्ना थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण का सनसन्नीखेज मामला सामने आया है जहां आरोपी युवक राजु राम ने युवती को अपने जाल में फसाते हुए शादी का झांसा देकर देह शोषण किया साथ ही पीड़ीता का अस्लील क्लिप बनाकर ब्लेक मेल कर लम्बे समय तक देहशोषण करता रहा है और आखिर में गाव वालो के हथे चढ़ गया और जमकर धुनाई की तो अब आरोपी को गम्भीर हालात जोधपुर में रेफर कर दिया लेकिन इससे भी चौकाने वाली बात तो यह है बाड़मेर जिले में 2012 के मुकबाले में 2013 में ढाई गुना ज्यादा मामले दर्ज हुए है जिसने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर है
बाड़मेर जिले में दुष्कर्म की घटनाओं में पिछले तीन साल में काफी इजाफा हुआ है। 2010 में ऐसे 34 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन 2011 व 2012 में 21-21 मामले सामने आए। वहीं 2013 में 52 मामले दर्ज हुए पुलिस के साथ समाज के विभिन्न वर्ग इन घटनाओं को लेकर काफी चिंतित हैं। इस मामले में भी कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए है पुलिस के अनुसार पीड़ीता जोधपुर में पढाई करते हुए आरोपी के सम्पर्क में आई जिसके बाद किसी सामने मुंह नही खोलते हुए पीड़ीता अपने गांव भुणीया भाटो का तला धोरिमन्ना पहुंच गई आरोपी ने पीड़ीता का यहां भी पीछा नही छोड़ा और उसके गांव पहुंच गया गांव पहुंचने के बाद आरोपी ग्रामीणौ के हथै चढ गया और ग्रामीणौ ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई करते हुए बुरी तरह से घायल कर है बाड़मेर के एसपी हेमन्त शर्मा के अनुसार पीड़ीता के परिवार को जब इस बात की खबर लगी तो आरोपी के खिलाफ बलात्कार,ब्लेकमेल,आश्लील क्लीप बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के हाथ वो आश्लील क्लीप को भी जब्त कर दिया है
वही आरोपी के अनुसार आश्लील क्लीप रजामंदी से बनाई गई है और अब मुझे बलैक्मैल किया जा रहा है पीड़िता का परिवार इसके एवज में मुझसे कई लाखो रूपए की माग करे है पीड़िता का परिवार मुझे फसा रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें