गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

बाजरा लेने आए, कत्ल कर चले गए

बाड़मेर।आठ दिन पहले नया खरंटिया गांव में एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या के मामले का पुलिस ने बुधवार शाम खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले मे तीन जनों को गिरफ्तार किया। आरोपित महिला के घर पर बाजरा खरीदने के लिए आए थे, लेकिन हालात ऎसे बने कि उसकी हत्या कर भाग छूटे।

पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि 26 नवम्बर की रात करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात हमलावरों ने नया खरंटिया निवासी भीखीदेवी (45) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जानलेवा हमले में भीखीदेवी का पुत्र अमराराम व रिश्तेदार चिमाराम गंभीर घायल हो गए। मोटरसाइकिल से आए हमलावर मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।


पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गौतम के नेतृत्व में जांच में जुटी पुलिस टीम अज्ञात हमलावरों तक पहुंचने में कामयाब रही। हत्या के आरोप में तालिबखां पुत्र कालू खां निवासी गोलिया जीवराज हाल बालोतरा, मांगेखां पुत्र शकूरखां, नवाबखां पुत्र सुमारखां निवासी माधासर को गिरफ्तार किया गया।

बात करते-करते बदल गई नीयत

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भीखीदेवी का पुत्र देवाराम बालोतरा में फैक्ट्री में मजदूरी करता है। उसका बालोतरा निवासी तालिबखां से परिचय था। तालिब ने देवाराम को बताया कि उसे बाजरा खरीदना है। देवा ने कहा कि उसके घर पर बाजरा है, वह गांव जाकर उसकी मां से बात कर ले। बाजरा लेने के उद्देश्य से तालब 26 नवम्बर को बालोतरा से नया खंरटिया के लिए बाइक पर रवाना हुआ। बीच रास्ते में उसने माधासर निवासी मांगेखां व नवाबखां को भी साथ लिया।

नया खंरटिया पहुंचने के बाद तालिबखां घर के अंदर चला गया और दोनों साथी घर के बाहर बैठ गए। एस पी ने बताया कि देवाराम की मां भीखीदेवी से बाजरा खरीद की बातचीत के दौरान तालिबखां की नीयत बदल गई और उसने भीखी के सोलह वर्षीय पुत्र अमराराम की मौजूदगी में उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी।

चाकू से वार कर हत्या


छेड़छाड़ के बाद तालिबखां भीखीदेवी को पकड़कर झोंपे के अंदर ले गया। झोंपे में लगे दरवाजे की कुण्डी बंद करने के दौरान भीखी ने उसके सिर पर लकड़ी मारी। इससे गुस्साए तालिब ने चाकू निकालकर महिला की छाती में घोंप दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। तालिब भागकर बाहर निकल गया। यह देखकर अमराराम चिल्लाया, जिस पर घर के बाहर मांगेखां व नवाबखां के पास बैठे अमराराम के रिश्तेदार चिमाराम ने मांगेखां को पकड़ लिया। तालिबखां ने चिमाराम के पीठ पर चाकू से वार कर मांगेखां को छुड़ा दिया। इस बीच यहां पहुंचा अमराराम भी तालिब की चपेट में आ गया। उसने उसके पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गई। वारदात के बाद तीनों आरोपित अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए। इनकी मोटरसाइकिल मौके पर ही छूट गई।

बिल बुक से मिला क्लू


पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि घटनास्थल से बरामद हुई मोटरसाइकिल से एक बिल बुक मिली, जिस पर इरफान टैक्सटाइल्स बालोतरा लिखा हुआ था। बिल बुक पर एक मोबाइल नम्बर लिखा हुआ था, जो तालिबखां का निकला। इसके जरिए पुलिस मामले का खुलासा करने में कामयाब हो पाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें