बाड़मेर राजस्व मंत्री और गुढ़ामालानी से कांग्रेस प्रत्याशी हेमाराम चौधरी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के दबाव में चुनाव लड़ा, लेकिन नतीजे पक्ष में नहीं रहेंगे। मैं इससे आहत हूं और भविष्य में चुनाव नहीं लडऩे का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि विकास के बूते पर वोट नहीं मिलते है। वोटर की मानसिकता बदल चुकी है, इसी कारण राजनीति से मुझे नफरत हो रही है। सर्वे में कांग्रेस की स्थिति कमजोर होने संबंधी सवाल पर चौधरी ने कहा कि स्थिति कमजोर है या मजबूत इस बारे में तो मैं क्या कह सकता हूं। ये तो आठ दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा। चुनाव परिणाम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में वे बोले- इस बार चुनाव परिणाम पार्टी के पक्ष में नहीं रहेंगे। यह मेरा अंतिम चुनाव था।
भविष्य में कोई चुनाव नहीं लडूंगा।
गुड़ामालानी में रिकार्ड वोटिंग के बारे में चौधरी ने कहा कि यहां फर्जी वोटिंग हुई है। मैं तो पहले ही चुनाव लडऩे से इनकार कर चुका था, लेकिन राहुल गांधी ने फोन पर कहा कि आपको ही चुनाव लडऩा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें