रविवार, 11 अगस्त 2013

गाजी फ़क़ीर प्रकरण पर कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने तोड़ी चुप्पी

गाजी फ़क़ीर प्रकरण पर कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने तोड़ी चुप्पी 



पोकरण. एसपी पंकज चौधरी के तबादले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुप्पी तोड़ी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैतानसिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता में बताया कि कांग्रेस सरकार में अशोक गहलोत व गाजी फकीर के बीच चल रही अनबन के कारण ही एसपी के माध्यम से गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोली गई। जिसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा राजनीतिक मोड़ देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दबाव देकर बीच में बंद करवा दिया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री के दबाव के कारण यह हिस्ट्रीशीट को पुन: खोला गया। उन्होंने कहा कि आपसी राजनीति में एसपी का तबादला करने के कारण आम नागरिक दुखी है। हिस्ट्रीशीट के साथ ही गाजी फकीर पर अन्य आरोपों के कारण यह सीमावर्ती क्षेत्र के साथ-साथ जिले व राष्ट्र के लिए घातक है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जुगलकिशोर व्यास ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक शाले मोहम्मद के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज है। जिसमें निश्चित रूप से विधायक की गिरफ्तारी की जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो इस संबंध में उचित कदम उठाएगी। उन्होंने विधायक व उनके परिवार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा परीक्षण आयरन फिस्ट में विधायक के परिवार के साथ पाक जासूस सुमार खां भी शामिल था। उसके गिरफ्तार होने पर उसके द्वारा अपने बयान में स्पष्ट कहा कि उसे राजनीतिक जनप्रतिनिधियों का संरक्षण है। इन बयानों के बाद भी सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई न तो जांच करवाई है और न ही कार्रवाई की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें