नर्मदा और इंदिरा गांधी नहर का संगम होगा बाड़मेर में ..मानवेन्द्र सिंह
बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार जन समस्याओ को निपटने में पूरी तर विफल रही हें ,उन्होंने मौसम आधारित फसल बीमा को किसानो के साथ सरकारी धोखा करार दिया .मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को धोरीमन्ना विधान सभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गाँवो में आम सभाओ को संबोधित करते हुए यह बात कही ,मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को धोरीमन्ना मुख्यालय ,बूल ,कोजा ,खारी ,सोनडी ,सेडवा ,चिचडासर ,कारतिया ,आकल ,ओगाल ,गोडा ,पनोरिया सहित कई गाँवो में जन सभाओ को संबोधित किया .उन्होंने कहा की मौसम आधारित फसल बीमा पर सरकार किसानो के साथ धोखा कर रही हें ,उन्होंने कहा की किसानो की फासले ओलावृष्टि का शिकार हो गई इसके बावजूद सरकार में कोई राहत किसानो को नहीं दी ,उन्होंने कहा की क्षेत्र की मूलभूत समस्याए जस की तस हें ,उन्होंने कहा की गुडा धोरीमन्ना के लोगो को अभी तक नर्मदा का पानी सरकार उपलब्ध नहीं करा पाई ,राज्य और केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद आम जनता को समस्याओ से राहत नहीं मिली .मानवेन्द्र ने कहा की आगामी विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाना तय हें ,उन्होंने कहा की राज्य में भाजपा की सरकार आई तो नर्मदा और इंदिरा गांधी नहर का संगम बाड़मेर में होगा ,इस अवसर पर लाधुराम विश्नोई ने कहा की अशोक गहलोत की सरकार ने जनता की समस्याओ पर ध्यान देने की बजे आपसी गुटबाजी में उलझे हें ,धोरीमन्ना और गुडा क्षेत्र की लगातार सरकार अनदेखी कर रही हें ,इस अवसर पर तरुण कागा ,बाबू सिंह बामदला .,सुखराम विश्नोई ,बसीर खान आकाल .मौलवी ताज मोहम्मद और मालाराम सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें