बुधवार, 13 फ़रवरी 2013
आनंद जगानी राजस्थानी भाषा समिति जैसलमेर के जिला पाटवी मनोनित--
आनंद जगानी राजस्थानी भाषा समिति जैसलमेर के जिला पाटवी मनोनित--
जैसलमेर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए देश भर में चलाये रहे
अभियान के तहत जैसलमेर में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष
समिति जैसलमेर का गठन कर जिला पाटवी पर आनंद जगानी को मनोनित किया ,गया
हें ,जिला संयोजक मनोहर सिंह अडबाला ने बताया की जोधपुर संभाग उप पाटवी
और बाड़मेर जैसलमेर चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह
बारहट के निर्देशानुसार जैसलमेर समिति के जिला पाटवी पद पर वरिष्ठ
साहित्यकार और कवि आनंद जगानी को मनोनित कर सात दिवस में कार्यकारिणी के
गठन के निर्देश दिए गए हें ,श्री जगानी लम्बे समय से समिति के
क्रियाकलापों और गतिविधियों से सक्रियता से जुड़े हुए हें .उन्होंने बताया
समिति के सह घटक राजस्थानी मोटियार ,परिषद् राजस्थानी महिला परिषद्
,राजस्थानी चिंतन परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के गठन के जारी हें
,इन घटक के जिला पाटवी पदों की शीघ्र घोषणा कर दी ,जाएगी उन्होंने बताया
की बाईस फरवरी को विश्व मात्र भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा को मान्यता
देने की मांग को लेकर जैसलमेर में अभियान का आगाज़ किया जाएगा इसी दिन
,प्रधानमंत्री गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन
सौंपा जाएगा ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें