शुक्रवार, 31 अगस्त 2012

समाचारों में देखे ज्ञापन देख सोनिया बोलीं-जरूर मिलेगी राजस्थानी भाषा को मान्यता




समाचारों में देखे 

ज्ञापन देख सोनिया बोलीं-जरूर मिलेगी राजस्थानी भाषा को मान्यता


ज्ञापन देख सोनिया बोलीं-जरूर मिलेगी राजस्थानी भाषा को मान्यता

जयपुर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने बाड़मेर में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजस्थानी भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बारहट ने बताया कि ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सोनिया व मुकुल वासनिक ने कहा कि इस बार काम हो जाएगा।

ज्ञापन में कहा गया है कि जिस राजस्थानी भाषा में आजादी के गीत लिखे गए, जिन गीतों-साहित्य को सुनकर लोगों ने बलिदान दे दिया आज उसी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में मान्यता नहीं मिल रही है। ज्ञापन देने वालों में जोधपुर संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी, महासचिव विजय कुमार, जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता, जैसलमेर महिला कांगे्रस अध्यक्ष प्रेमलता चौहान, रामकंवर देवड़ा, अशोक राजपुरोहित, हिंदू सिंह तामलोर, अशोक सारला, जैसलमेर नगर परिषद सभापति अशोक तंवर, राजस्थानी भाषा समिति के संरक्षक उम्मेदसिंह तंवर शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें