हेमाराम चौधरी हो सकते हें कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष
बाड़मेर राजस्थान में कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तयारी पूरी होने के साथ डॉ चन्द्रभान की अध्यक्ष पद से विदाई तय मणि जा रही हें ,राजनितिक सूत्रों ने बताया की राजस्थान में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बार बार बयां देकर सरकार को सांसत में डालने वाले प्रदेश अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान की इस पद से विदाई तय हो गयी .कांग्रेस हाई कमान ने राजस्थान में राजनितिक बदलाव के संकेत देने के साथ जल्द नयी नियुक्ति को हरी झंडी देने का मानस बना लिया हें .राजनितिक सूत्रों के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के दमदार जाट नेता और राज्य सरकार मेर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्राथमिकता में शुमार किया हें .बताया जा रहा हें विकल्प के तौर पर केंस्द्रिय मंत्री सचिन पायालोत का नाम भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हें ,तीन दसक से कांग्रेस की राजनीति में शुमार हेमाराम चौधरी ससक्त दावेदार के रूप में उभरे हें उनके नाम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी सहमति बताई जा रही हें
बाड़मेर राजस्थान में कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तयारी पूरी होने के साथ डॉ चन्द्रभान की अध्यक्ष पद से विदाई तय मणि जा रही हें ,राजनितिक सूत्रों ने बताया की राजस्थान में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बार बार बयां देकर सरकार को सांसत में डालने वाले प्रदेश अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान की इस पद से विदाई तय हो गयी .कांग्रेस हाई कमान ने राजस्थान में राजनितिक बदलाव के संकेत देने के साथ जल्द नयी नियुक्ति को हरी झंडी देने का मानस बना लिया हें .राजनितिक सूत्रों के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के दमदार जाट नेता और राज्य सरकार मेर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्राथमिकता में शुमार किया हें .बताया जा रहा हें विकल्प के तौर पर केंस्द्रिय मंत्री सचिन पायालोत का नाम भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हें ,तीन दसक से कांग्रेस की राजनीति में शुमार हेमाराम चौधरी ससक्त दावेदार के रूप में उभरे हें उनके नाम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी सहमति बताई जा रही हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें