बुधवार, 1 जून 2011

दो अलग-अलग कार्रवाई में टैंकरों से शराब की बड़ी खेप बरामद


 दो अलग-अलग कार्रवाई में टैंकरों से शराब की बड़ी खेप बरामद
सांचौर और बागोड़ा में हुई कार्रवाई, टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब, शराब की कीमत लाखों में 

  सांचौर. क्षेत्र के डेडवा सरहद में पुलिस ने एक टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब बरामद की है। साथ ही टैंकर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब लाखों रुपयों की हैं और देर शाम तक इसकी गिनती की जा रही थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 1 बजे डेडवा सरहद में एक होटल पर एक टैंकर के चालक ने खाना खाने के लिये ठहराव किया। इसी दौरान वहां पहुंचे थानाधिकारी नारायणराम विश्नोई मय जाब्ते ने शक होने पर टैंकर की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब के 350 कार्टन भरे थे।

बागोड़ा में 15 लाख की शराब बरामद 
बागोड़ा  पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान पंद्रह लाख की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान टैंकर चालक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बागोड़ा पुलिस ने रंगाला के निकट नाकेबंदी की। मुखबीर की सूचना के आधार पर टैंकर चालक हनुमानगढ़ निवासी अजीत कुमार पुत्र मनफूलसिंह गोदारा विश्नोई को को रुकवाया गया। इस दौरान टैंकर से अंग्रेजी शराब व बीयर के ५८९ कार्टन बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि टैंकर चालक अजीत कुमार से पूछताछ करने पर बताया कि यह शराब मंडोर (जोधपुर) निवासी गोपालसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत की है। जिसे सांचौर निवासी प्रदीप पुत्र लादूराम विश्नोई व चितलवाना निवासी प्रकाश कुमार पुत्र ठाकराराम विश्नोई को पहुंचाना था। पुलिस के अनुसार बाजार में शराब की अनुमानित कीमत पंद्रह लाख बताई गई है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम ने भी अंग्रेजी शराब बरामद की है। गठित टीम ने जालोर उपनिरीक्षक राजेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर आडेल (बाड़मेर) में एक टैंकर से अवैध अंग्रेजी शराब के करीब १०० कार्टन बरामद किए हैं। इस दौरान टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया था। जिसे पुलिस पकडऩे में विफल रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें