नीम-हकीम ने ली महिला की जान
बाड़मेर
चौहटनपुलिस थाने में नीम-हकीम के इलाज से एक महिला की मौत हो जाने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार हकीदेवी पत्नी चतराराम मेघवाल निवासी हाल अली की ढाणी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पोता सोना राम पुत्र गुणेशाराम के साथ गुरुवार दोपहर तीन बजे सार्वजनिक चिकित्सालय चौहटन में गवरी पत्नी राणाराम मेघवाल (22) को उपचार के लिए लेकर गया। अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण दोपहर साढ़े तीन बजे वह नीम-हकीम बोहरी दास जैन के घर गया। जहां बोहरी दास ने पर्ची लिखकर दो इंजेक्शन मौके पर लगाए और कहा कि गवरी को मलेरिया है तथा अब वह ठीक हो जाएगी। लेकिन इंजेक्शन के तुरंत बाद ही गवरी बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी और कहने लगी कि मैं मर रही हूं। इस पर बोहरी दास ने कहा कि मैंने इलाज कर दिया है, अब तुम लोग घर जाओ, और उसने धक्के देकर वहां से निकाल दिया। इसके बाद उसका पोता टैक्सी लेकर भगवानदास डोसी अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने गवरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
चौहटनपुलिस थाने में नीम-हकीम के इलाज से एक महिला की मौत हो जाने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार हकीदेवी पत्नी चतराराम मेघवाल निवासी हाल अली की ढाणी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पोता सोना राम पुत्र गुणेशाराम के साथ गुरुवार दोपहर तीन बजे सार्वजनिक चिकित्सालय चौहटन में गवरी पत्नी राणाराम मेघवाल (22) को उपचार के लिए लेकर गया। अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण दोपहर साढ़े तीन बजे वह नीम-हकीम बोहरी दास जैन के घर गया। जहां बोहरी दास ने पर्ची लिखकर दो इंजेक्शन मौके पर लगाए और कहा कि गवरी को मलेरिया है तथा अब वह ठीक हो जाएगी। लेकिन इंजेक्शन के तुरंत बाद ही गवरी बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी और कहने लगी कि मैं मर रही हूं। इस पर बोहरी दास ने कहा कि मैंने इलाज कर दिया है, अब तुम लोग घर जाओ, और उसने धक्के देकर वहां से निकाल दिया। इसके बाद उसका पोता टैक्सी लेकर भगवानदास डोसी अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने गवरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें