शुक्रवार, 13 मई 2011

माउंट आबू के पास बीएसएफ का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,चार की मौत

आबूरोड के नजदीक बीएसएफ का एक हेलिकॉप्टर शुक्रवार दोपहर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार पायलट सहित चार लोगों के शव फतेहपुर गांव की भीमगुड़ा पहाड़ी के नजदीक जली हुई अवस्था में मिले हैं। सूचना मिलने पर माउंट आबू पुलिस व वायुसेना के विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
बीएसएफ का एक हेलिकॉप्टर गांधीनगर से जोधपुर के रवाना हुआ था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से आबूरोड की ग्राम पंचायत बहादुरपुरा के गांव फतेहपुरा के पास भीमगुड़ा फली पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो। हेलिकॉप्टर में आग लगने की वजह से तेज धमाके के साथ पहाड़ी पर आकर गिर गया। उसमें सवार पायलट,को-पायलट ,एक कर्मचारी सहित चार लोग भी मारे गए। सूचना मिलने पर माउंट आबू के डिप्टी पन्ना लाल मीणा वहां पहुंचे। हेलिकॉप्टर के परखच्चे वहां बिखरे और चार लोगों के शव क्षत विक्षत अवस्था में वहां पड़े मिले हैं।
बीएसएफ के डीआईजी आरसी ध्यानी ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर जोधपुर से गांधीनगर गया था और वहां से दोपहर सवा दो बजे रवाना होकर वापस जोधपुर आ रहा था। उसमें पवन हंस के पायलट कैप्टन बल,को-पायलट विवेक चौधरी,टेक्नीशियन चौपड़ा और एक अन्य सवार थे। करीब साढ़े बजे उसके गायब होने सूचना मिली थी। माउंट आबू के नजदीक एक हेलिकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की अभी जानकारी मिली है। संभवतया यह वहीं हेलिकॉप्टर है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें