शुक्रवार, 20 मई 2011

संस्था के सचिव पर लगाए गंभीर आरोप ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, 24 घंटे बाद परिजनों को शव सौंपा, जीआरपी पुलिस ने किया मामला दर्ज


संस्था के सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, 24 घंटे बाद परिजनों को शव सौंपा, जीआरपी पुलिस ने किया मामला दर्ज
बाड़मेर बायतुमुख्यालय पर बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली सवारी गाड़ी के आउटर सिग्नल के पास बुधवार दोपहर ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या करने वाली महिला के परिजनों ने एक संस्था के सचिव पर परेशान करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के परिजनों ने घटना के चौबीस घंटे बाद भी लाश नहीं उठाई। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 

बुधवार दोपहर ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान हीरो देवी पत्नी हीरा राम हुड्डा निवासी कमठाई के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार मृतका रेडी संस्था में कार्यरत थी। रेडी संस्था के सचिव देवाराम गोदारा के अनुसार हीरो बाड़मेर सामान लाने के लिए जाने की बात कहकर गई थी। दूसरी ओर मृतका के परिजन ने संस्था के सचिव देवाराम गोदारा पर मृतका को परेशान करने व आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

आत्महत्या के लिए उकसाया: मृतक के पति हीरा राम ने रेडी संस्था के सचिव देवाराम पुत्र हेमाराम गोदारा पर पिछले पांच वर्षों से हीरो को परेशान करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर परिजन शेराराम हुड्डा ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी को पत्र भी सौंपा। पत्र में उन्होंने देवाराम पर महिला को परेशान करने, चल-अचल संपत्ति हड़पने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए।

मृतका संस्था में करती थी काम: मृतका हीरो पांच वर्षों से रेडी संस्था बालोतरा में कार्यरत थी। साथ ही वह वर्तमान में थार वूमेन रिसर्च सोसायटी में सचिव थी।

एएनएम की ट्रेनिंग कर रही थी मृतका: मृतका हीरादेवी धर्मकोट (पंजाब) से एएनएम की ट्रेनिंग भी कर रही थी। उसके चार वर्ष की एक पुत्री है।

24 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम: बुधवार रात ससुराल व पीहर पक्ष में शव उठाने को लेकर हल्की तनातनी हुई। दोनों पक्षों में आपसी समझाइश नहीं होने के कारण शव रात में मोर्चरी में ही रखवा दिया। गुरुवार को ससुराल पक्ष के देरी से पहुंचने के कारण पोस्टमार्टम दोपहर में किया जा सका। करीब साढ़े तीन बजे शव परिजनों को सौंपा गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें