जानलेवा हमले के आरोपी को बाड़मेर सिटी में पैदल घुमाया:6 महीने से फरार था, बाड़मेर-जैसलमेर में कुल 8 मामले हैं दर्ज

 जानलेवा हमले के आरोपी को बाड़मेर सिटी में पैदल घुमाया:6 महीने से फरार था, बाड़मेर-जैसलमेर में कुल 8 मामले हैं दर्ज







बाड़मेर शहर के रेन बसेरा ओवरब्रिज पर 6 माह पहले बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। मंगलवार को आरोपी को मौका तस्दीक करने के लिए कोतवाली से घटनास्थल तक परेड करवाई गई। आरोपी 5 मामलों का वांटेड है। फिलहाल पुलिस वांटेड से पूछताछ कर रही है।

कोतवाल बलभद्र सिंह ने बताया- दुर्जनसिंह पुत्र भींमसिंह निवासी केलनोर को कोतवाली थाने में दज मामले में गिरफ्तार किया गया था। आज घटना स्थल मौका तस्दीक करवाने के लिए लेकर गए है। जहां पर उसने युवक के साथ मारपीट की थी। इस पर पहले से 8 मामले दर्ज हैं।

आम जन मे विश्वास व आरोपियों मे भय के संकल्प से आज 5 प्रकरणों में वांछित 25 हजार रुप​​​​​​​ए का इनामी अपराधी को गिरफ़्तारी के बाद शहर मे पैदल घुमाया गया ताकि आरोपियों में पुलिस का भय बरकरार रहे और आमजन में पुलिस का विश्वास कायम रहे। आरोपी ने सोमवार को बाड़मेर एसपी के सामने पेश होकर आत्मसमर्पण किया था। वहीं मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को मारपीट करने वाले स्थान से मुख्य बाजार से होते हुए कोतवाली थाने तक पैदल घुमाया।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार- लंगेरा गांव निवासी श्रवण सिंह पुत्र बालू सिंह 12 अक्टूबर 2024 को बाइक पर सवार होकर बाड़मेर शहर मार्केट में जागरण का सामान लेने के लिए जा रहा था। रेन बसेरा ओवरब्रिज पर गाड़ी में आए बदमाशों ने बाइक को टक्कर मार कर रुकवाया।

उसके बाद लाठी- डंडों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को मौके पर छोड़कर बदमाश भाग गए थे। युवक ने गांव में अवैध खनन माफियाओं की शिकायत की हुई थी। इसी रंजिश के चलते युवक पर किसी ने जानलेवा हमला करवाया गया था।

टिप्पणियाँ