शादी के बाद घूम रहा था दूल्हा, लोगों ने जान लिया दूल्हन का नाम, बोले- 12 लाख दो, तब...

 शादी के बाद घूम रहा था दूल्हा, लोगों ने जान लिया दूल्हन का नाम, बोले- 12 लाख दो, तब...




जालोर: जब किसी से प्यार हो जाता है तो वो दो लोग न जाति देखते और न ही समाज. बस ख्वाब सजा लेते हैं साथ रहने का. ऐसा ही कुछ राजस्थान के जालोर में देखा गया. यहां एक युवक और युवकी का इस कदर प्यार परवान चढ़ा कि उन्होंने एक दूसरे से शादी करने का फैसला ले लिया. हालांकि युवक और युवती ने लव मैरिज की तो उसका खामियाजा उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी उठाना पड़ रहा है. परिवार से 12 लाख रुपये की डिमांड की जा रही है. आइए जानते हैं पूरा माजरा…

सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल राजस्थान के जालोर के भीनमाल में लड़के-लड़की की प्रेम विवाह पर समाज की पंचायत बैठ गई और परिवार का हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुना दिया गया. यही नहीं, एक कार्यक्रम में पहुंचे लड़की के परिवार से 12 लाख रुपये भरने की बात भी कह दी गई. कहा कि अगर समाज में वापसी करनी है तो पैसा भरना पड़ेगा. पंयायत का यह फैसला सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

यह है पूरा मामला
युवती प्रियंका कुमार मेघवाल ने भीनमाल में ही रहने वाले श्रवण कुमार के साथ प्रेम विवाह किया है. इनके रिश्ते को लेकर पहले दोनों के परिवार वाले तैयार नहीं थे, बाद में सहमत होने के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. हालांकि इनका समाज इस शादी से खुश नहीं है. आनन फानन में समाज की पंचायत हुई और इन दोनों ही परिवार को समाज से बाहर करने का फैसला सुना दिया गया. साथ ही परिवार का हुक्का पानी बंद करने का भी आदेश दिया. पंचायत ने कहा कि अगर कोई इन परिवारों से ताल्लुक रखेगा तो उसे भी समाज से बाहर कर दिया जाएगा.

इसी बीच प्रियंका के ससुराल वाले किसी सामाजिक कार्यक्रम में गए थे. वहां समाज के लोगों ने उन्हें कार्यक्रम में घुसने से भी रोक दिया, बल्कि सड़क पर बैठाकर उन्हें पंचायत के फैसले की याद दिलाई गई.समाज के लोगों ने उन्हें कहा कि अब 12 लाख रुपये भरने के बाद ही उनकी समाज में वापसी हो सकेगी. पीड़िता का कहना है कि मामले को लेकर गत 27 मार्च को वह जालौर के एसपी से मिलकर अपनी पीड़ा बता चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इससे आहत होकर पीड़ित युवती ने सुसाइड करने के धमकी दे डाली है.

टिप्पणियाँ