विश्व प्रसिद्ध सनावड़ा गेर नृत्य:लाल-सफेद कपड़े की आंगी पहनकर करते है डांस;एक साथ पहुंची तीन पीढ़ियां

 विश्व प्रसिद्ध सनावड़ा गेर नृत्य:लाल-सफेद कपड़े की आंगी पहनकर करते है डांस;एक साथ पहुंची तीन पीढ़ियां


बाड़मेर


विश्व प्रसिद्ध सनावड़ा गेर नृत्य की पहचान 184 साल पुरानी है। यह नृत्य होली के दूसरे दिन धुलड़ी पर खेला जाता है। इसके लिए विशेष वेशभूषा है, इसे आंगी कहते है। शुक्रवार को सनावड़ा में आयोजित हुआ गैर नृत्य में एक साथ तीन पीढ़ियां साथ खेलते नजर आई। गैर नृत्य हर साल खेला जाता है लेकिन धमक आज भी वैसी की वैसी है। वजनी आंगी पहनकर नृत्य कर हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लिया है। ढोल की थाप व थाली की धमक से एक साथ सैकड़ों गैरियों ने नृत्य किया।


सनावड़ा गैर नृत्य में बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं गैर नृत्य को देखने के लिए बाड़मेर सहित आसपास के जिलों के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

दरअसल, बाड़मेर जिला मुख्यालय से 33 किलोमीटर दूर सनावड़ा गांव में हर साल गैर नृत्य किया जाता है। एशियाड में धूम मचा चुके बाड़मेर के प्रसिद्ध गैर नृत्य का आयोजन होली के दूसरे दिन सोमवार को धुलंडी के मौके पर सनावड़ा में हुआ। सैकड़ों की संख्या में गैर कलाकारों ने लाल-सफेद आंगी पहने हुए ढोल की थाप व थाली की खनक पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सदियों से चला आ रहा गेर नृत्य में हजारों लोग शामिल होते है।

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने स्पीच में कहा सनावड़ा का गैर नृत्य वास्तव में विश्वप्रसिद्ध गैर नृत्य है। सैकड़ों सालों से इस आयोजन किया जा रहा है। आपकी कड़ी मेहनत से इस नृत्य को जीवित रखा। अभी मेरे को बताया कि यहां पर स्टेडियम बनाया जाए। जहां पर गैर का बड़ा प्रोग्राम हो सकें। सरपंच को कहूंगा कि जमीन की व्यवस्था करें। मैं भारत सरकार के पर्यटक और संस्कृति मंत्रालय की ओर से विशेष बजट लगाकर इस परंपरा को जीवित रखने के लिए एक स्टेडियम बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। इसमें आप लोगों का सहयोग बहुत ही जरूरी है।

पश्चिमी राजस्थान का गैर नृत्य सदियों से चला आ रहा है। 184 वर्ष पुराना गैर नृत्य की धमक व क्रेज आज भी वैसा ही नजर आ रहा है। गैर नृत्य बाड़मेर या राजस्थान तक सीमित नहीं रहा है। इसकी गूंज एशियाड गेम्स तक है। साल 1982 में दिल्ली में आयोजित एशियाड गेम्स में जिले से गैर नृत्य करने वाले सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।



टिप्पणियाँ