बारठ का गांव की चित्रा रतनू ने बढ़ाया जिले का मान* *पदौन्नति पर बनी गुजरात में जिला जज*

 बारठ का गांव की चित्रा रतनू ने बढ़ाया जिले का मान,पदौन्नति पर बनी गुजरात में जिला जज*



जैसलमेर 20 मार्च। जैसलमेर जिले के बारठ का गांव निवासी चित्रा रतनू सुपुत्री बुधकरण रतनू ने गुजरात राज्य में जिला जज के पद पर पदौन्नति पाकर जैसलमेर जिले का नाम रौशन किया है। उल्लेखनीय हैं कि हाल ही में गुजरात हाईकोेर्ट की प्रमोशन पात्रता के परीक्षा परिणाम में चित्रा रतनू ने 108.50 अंक हासिल कर जिला जज के रुप में चयनित हुई है। वर्तमान में चित्रा रतनू गुजरात के आनन्द जिले में सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण (सीजेएम) के पद पर कार्यरत है।

चित्रा रतनू के जिला जज पर पदौन्नति होने पर उनके पेतृत गांव बारठ का गांव (पोकरण) में खुशी की लहर छा गई। चित्रा रतनू को उनके परिजनों के साथ ही शुभचिन्तकों ने मोबाईल फोन से हार्दिक बधाईयॉं एवं शुभकामनाएॅं प्रेषित की है। चित्रा रतनू के जिला जज के लिये चयन होने पर उनके पति अमित यादव (आई.ए.एस.) जिला कलक्टर खेड़ानड़ियाद (गुजरात) ने उनका मंुह मीठा कर हार्दिक बधाई दी। श्रीमती रतनू के जिला जज पर पदौन्नति होने पर उनके पिता बुधकरण रतनू, बड़े पिता गजेन्द्र सिंह रतनू पूर्व सरपंच बारठ का गांव तथा उनके चाचा सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू ने भी चित्रा रतनू को इस कामयाबी के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


टिप्पणियाँ