इजरायली युवती समेत दो से गैंगरेप, पुरुष मित्र का नहर में मिला शव, दो गिरफ्तार
गंगावती: कर्नाटक के कोप्पल जिले के गंगावती तालुक में शुक्रवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इजरायली महिला पर्यटक और होमस्टे की मालिक के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया. उनके साथ रहे तीनों पुरुषों को नहर में धकेल दिया गया था. उनमें से दो लोग सकुशल बाहर निकल आये, लेकिन एक लापता था. शनिवार को लापता पर्यटक का शव बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एक फरार है.
कहां मिला शवः पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ओडिशा के बिबास (42) के रूप में की गयी. शव मल्लापुर में बिजली उत्पादन इकाई के पास मिला. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिवार को सौंप दिया गया. शुक्रवार को पूरे दिन तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार सुबह मल्लापुर में उसका शव मिला.
क्या है घटनाः पुलिस ने बताया कि अमेरिकी पर्यटक डेनियल और इजरायली मूल की एक महिला, गंगावती तालुका में होमस्टे चलाने वाली एक महिला, महाराष्ट्र के नासिक के एक युवक और ओडिशा का बिबास एक साथ छुट्टियां मनाने गए थे. गुरुवार आधी रात को तीन अज्ञात युवकों ने समूह पर हमला कर दिया था. गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई.
दुष्कर्म की घटनाः थाने में दी गयी शिकायत के अनुसार उन लोगों से पैसे की मांग करने और साथ में रहीं दोनों महिलाओं के कथित रूप से दुर्व्यवहार और बलात्कार करने के बाद उन्हें पास की तुंगभद्रा एडाडांडे नहर में धकेल दिया. पुलिस ने बताया कि नहर में धकेले गए लोगों में से दो लोगों को सौभाग्य से बचा लिया गया. जबकि, ओडिशा का बिबास नामक व्यक्ति नहर में लापता हो गया.
दो गिरफ्तारः कोप्पल जिले में दो महिलाओं से बलात्कार और एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को गंगावती के डीएसपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राम एल. अरसिद्धि ने कहा कि ''मामले के सिलसिले में दो युवकों, गंगावती साईनगर के प्लास्टर कर्मी मल्लेश उर्फ हांडी मल्लेश अयप्पा दसारा (22) और मिशन कार्यकर्ता चेतनासाई कामेश्वर राव (21) को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य युवक फरार है और उसके बारे में सुराग मिल गया है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएग."
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें