जैसलमेर सोढाण वाशिंदों का सपना पूरा किया नितिन गडकरी ने ,सरहद पर दो बड़ी सड़क परियोजनाओं को दी स्वीकृति

 जैसलमेर सोढाण वाशिंदों का सपना पूरा किया नितिन  गडकरी ने ,सरहद पर दो बड़ी सड़क परियोजनाओं को दी स्वीकृति 


जैसलमेर-बाड़मेर में टू-लेन हाईवे की घोषणा:नितिन गडकरी ने 1237.71 करोड़ रुपए की दी स्वीकृति, सांसद ने जताया आभार



चन्दन सिंह भाटी 


jजैसलमेर  सीमावर्ती जैसलमेर जिले के सोढाण क्षेत्र  वासिंदों का आज़ादी के पिचहत्तर साल बाद सपना पूरा होने जा रहा हैं ,केंद्रीय परिवहन भूतल मंत्री नितिन गडकरी ने जैसलमेर के  प्रहरियों   और वाशिंदों को बड़ी सौगात दी ,गडकरी ने आज अपने ट्विटर हेंडल पर जानकारी साझा कर बताया कि   राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 (कुल लंबाई 134.86 किलोमीटर) के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत/चौड़ा करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा-म्याजलर-अंबासिंह की ढाणी रोड भाग से पक्की सड़क के साथ 2-लेन का मजबूत और चौड़ीकरण करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।


प्रस्तावित संरेखण राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के साथ संपर्क स्थापित करेगा, और राष्ट्रीय राजमार्ग-70 से भी जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क में और वृद्धि होगी। यह परियोजना महत्वपूर्ण रणनीतिक महत्व रखती है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है, जो हमारे सुरक्षा कर्मियों की सीमावर्ती क्षेत्रों में तेजी से पहुंचने की क्षमता को बहुत बढ़ाएगी।


यह परियोजना सड़क लोकप्रिय पर्यटन स्थल खुहड़ी रेत के टीलों से भी होकर गुजरेगी और इससे मार्ग के किनारे स्थित अनेक गांवों को लाभ मिलेगा, तथा क्षेत्र के समग्र विकास और संपर्क में योगदान मिलेगा।


गडकरी के इस ऐलान से सोढाण क्षेत्र में ख़ुशी की लहर फेल गयी ,आज़ादी के  बाद ये क्षेत्र अब जिला मुख्यालय से सीधा जुड़ेगा साथ ही क्षेत्र  का मार्ग प्रसस्त होगा ,आवागम सुविधाओं का भी  विस्तार हो पायेगा ,लम्बे आरसे से क्षेत्र वासी सडकों के निर्माण की मांग कर रहे थे साथ ही मुनाबाव सीधा सुंदरा म्याजलार से जुड़ जायेगा  सेना  बड़ी सुविधा मिलेगी ,उनके सामन जल्द पहुंचेंगे ,परिवहन में भी सुविधा मिलेगी ,गडकरी  घोषणा क साथ ही क्षेत्र के  गडकरी का सोसल मिडिया पर आभार जताया  हैं ,


जैसलमेर-बाड़मेर में बॉर्डर एरिया में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण हुआ है। इसमें डेजर्ट नेशनल पार्क की वजह से कई जगह दिक्कत आ रही थी। हाल ही में डेजर्ट नेशनल पार्क की अनापत्ति  मिलने के बाद कई जगह बाकी रही सड़क का निर्माण अब पूरा होगा। इसके तहत शुक्रवार को राजस्थान में नई सड़कें बनाने की घोषणा की है।


राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम! यह परियोजना न केवल कनेक्टिविटी बढ़ाएगी बल्कि सुरक्षा और पर्यटन को भी नए आयाम देगी।हीरा सिंह 



सीमांत का बड़ा हिस्सा जैसलमेर मुख्यालय से जल्द ही जुड़ जाएगा, इसी के साथ सीमा के कई गांव व सेना का आवागमन सुलभ हो जाएगा, सीमा मे रहने वाले वाशिंदों का एक बड़ा सपना साकार हो जाएगा! नरेंद्र सिंह भाटी 


इस ऐलान के बाद जैसलमेर-बाड़मेर से पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंने ट्वीट पर आभार जताते हुए लिखा- बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में सीमांत थारवासियों को इस स्वीकृति की सौगात देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।


टिप्पणियाँ