सेवा को समर्पित बिरले ही होते है ,देवी सिंह चौहान
*जैसलमेर नगर परिषद के पांच साल के कार्यकाल मे एक मात्र पार्षद देवी सिंह चौहान जो काम के लिए नगर परिषद नहीं गए. निस्वार्थ सेवा के लिए हमेशा आगे रहे कोई चाह नहीं रखी. इन पांच सालों मे निजी खर्चे से अनगिनत कार्य करवाए. बोर्ड खत्म पार्षद पद खत्म. मगर जनता का स्नेह और अपेक्षा बरकरार. उनका वार्ड 11,था. मगर उन्होंने शहर भर के कई वार्डो मे अपने खर्चे से कार्य कराये.. जनता अब भी उनसे अपेक्षा रखती है. आज उन्होंने मंगल सिंह पार्क के सामने गली जो चंन्द्रेश्वर मंदिर जाती है इसमें बड़ी सी नाली है जिसमे अक्सर वाहन फंस जाते है नगर परिषद इन पर जाली लगा नहीं पाई तो जनता देवी सिंह चौहान के पास पहुंचे. जनता की भावना की कदर करते हुए उन्हें निराश नहीं किया. मिस्त्री बुलाया हाथो हाथ उन नालियों पर जालियाँ लगा दीं. काम भले बड़ा नहीं है मगर सेवा का जज्बा बड़ा है वरना घर के आगे सड़क बिखरी हो या नाली टूटी नगर परिषद ही ठीक कराएगी. मगर देवी सिंह उन पार्षदों मे नहीं है. ईश्वर इन्हे जितना भी देता है सेवा मे लगाने से नहीं चूकते. महंत भगवान् भारती ,धर्मेंद्र प्रजापत सहित मोहल्लेवासियो ने देवी सिंह चौहान का आभार जताया*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें